नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को पत्र लिख कर कहा कि पोर्नोग्राफिक और अश्लील सामग्री को तत्काल हटाया जाए. साथ ही इस संदर्भ में उठाए गए कदमों के बारे में ट्विटर 10 दिनों के भीतर जानकारी दे.
रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को भी पत्र लिख कर कहा है कि इस मामले की जांच की जाए और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. आयोग के अनुसार इसी तरह की शिकायत मिलने पर उसने पहले भी ट्विटर से कार्रवाई के लिए कहा था, लेकिन कोई कदम नहीं उठाए जाने की जानकारी मिली.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर का 'राजनीतिक भविष्य' तय करेगा परिसीमन आयोग
महिला आयोग ने ऐसे समय में यह कदम उठाया है जब नए आईटी नियमों समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच रस्साकशी चल रही है.
(पीटीआई-भाषा)