महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे दिन का पहला मुकाबला जापान और कोरिया के बीच खेला गया. लीग चरण के इस मुकाबले में कोरिया को मैच के 7वें मिनट में जापान की कोबायसी एमी ने गोल दाग कर 1-0 से बढ़त बना ली. 15वें मिनट में जापान ने दूसरा गोल किया. इस फील्ड गोल को जापान की कप्तान नागाई यूरी ने दागा. मैच के 19वें मिनट में जापान की हासेगावा मियू ने तीसरा गोल दाग 3-0 से कोरिया पर बढ़त बना ली. फर्स्ट हाफ तक जापान ने कोरिया पर 3-0 से बढ़त बनाये रखा. मैच के 49वें मिनट में जापान की टोरियामा मै, ने चौथा गोल दाग स्कोर 4-0 पर कर दिया. दो बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी विजेता जापान का मुकाबला तीन बार की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कोरिया से हुई. दोनों टीम अपने जीत का लय बराकरार रखने के लिए उतरी जरूर थी. लेकिन आज दिन जापान का था. जापान ने कोरिया को इस लीग मैच में 4-0 से मात दे दिया.
इस मुकाबले में जापान को 5 पेनाल्टी शूटआउट मिला और कोरिया को 3. जापान ने अब तक दो मुकाबले खेले जिसमें दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की है. जबकि कोरिया ने दो मुकाबला खेला है जिसमें एक में जीत दर्ज की है.