एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भारत की जीत का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को कोरिया के साथ भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोरिया को 5-0 से हरा दिया. मैच की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ी कोरिया पर हावी रहीं. भारतीय टीम की ओर से झारखंड की रहने वाली खिलाड़ी सलीम टेटे ने दो गोल दागे. भारत की ओर से Neha ने 60वें मिनट में पांचवां गोल किया. एशियन हॉकी चैंपियनशिप के लीग का यह आखिरी मैच था. शुक्रवार से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होंगे. भारतीय टीम ने लीग के सभी मैच शानदार तरीके से जीते हैं.
India vs Korea Highlights: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, भारत का शानदार प्रदर्शन, कोरिया को 5-0 से हराया - Jharkhand news
![India vs Korea Highlights: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, भारत का शानदार प्रदर्शन, कोरिया को 5-0 से हराया Women Asian hockey Champions Trophy 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/1200-675-19926224-thumbnail-16x9-india-vs-corea.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Hindi Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Nov 2, 2023, 8:09 PM IST
|Updated : Nov 3, 2023, 6:59 AM IST
22:14 November 02
21:56 November 02
![Women Asian hockey Champions Trophy 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/19926224_win.jpg)
भारत ने चौथा गोल किया. Vandana Katariya ने 49वें मिनट में भारत के लिए चौथा गोल दागा.
21:44 November 02
तीसरे क्वार्टर में बारत ने लगातार दो गोल कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. Navneet Kaur and Salima Tete ने 36वें मिनट में भारत के लिए दो गोल किए.
21:25 November 02
दूसरे क्वार्टर में कोई भी टीम नहीं कर पाई एक भी गोल. फर्स्ट हाफ का खेल खत्म होने तक भारत 1-0 से आगे.
20:48 November 02
![Women Asian hockey Champions Trophy 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/19926224_india-vs-corea_1.jpg)
भारत ने पहला गोल किया. Salima Tete ने भारत की ओर से 6ठे मिनट में गोल दागा.
20:43 November 02
भारत और कोरिया के बीच मैच शुरू.
20:03 November 02
रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के 15वें मैच में आज भारत का मुकाबला कोरिया से होगा. इसके लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 2013 के बाद अब तक 20 मुकाबले हुए हैं. इसमें से कोरिया ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं भारत ने 5 मैचों को जीतने में सफलता पाई है, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. Women's Asian hockey Champions Trophy 2023
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारत और कोरिया दोनों ने चार-चार मैच खेले हैं. भारत ने सभी चार मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि कोरिया दो ही मैचों में जीत हासिल कर पाई है, वहीं एक मैंच में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ हुआ है. जहां तक गोल की बात है तो भारत ने अब तक इस ट्रॉफी में 16 गोल किए हैं, जबकि उसके खिलाफ 3 गोल हुए है. वहीं कोरिया ने पूरे टूर्नामेंट में अब तक 5 गोल किया है जबकि उसके खिलाफ 5 गोल हुए हैं.
22:14 November 02
एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भारत की जीत का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को कोरिया के साथ भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोरिया को 5-0 से हरा दिया. मैच की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ी कोरिया पर हावी रहीं. भारतीय टीम की ओर से झारखंड की रहने वाली खिलाड़ी सलीम टेटे ने दो गोल दागे. भारत की ओर से Neha ने 60वें मिनट में पांचवां गोल किया. एशियन हॉकी चैंपियनशिप के लीग का यह आखिरी मैच था. शुक्रवार से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होंगे. भारतीय टीम ने लीग के सभी मैच शानदार तरीके से जीते हैं.
21:56 November 02
![Women Asian hockey Champions Trophy 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/19926224_win.jpg)
भारत ने चौथा गोल किया. Vandana Katariya ने 49वें मिनट में भारत के लिए चौथा गोल दागा.
21:44 November 02
तीसरे क्वार्टर में बारत ने लगातार दो गोल कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. Navneet Kaur and Salima Tete ने 36वें मिनट में भारत के लिए दो गोल किए.
21:25 November 02
दूसरे क्वार्टर में कोई भी टीम नहीं कर पाई एक भी गोल. फर्स्ट हाफ का खेल खत्म होने तक भारत 1-0 से आगे.
20:48 November 02
![Women Asian hockey Champions Trophy 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/19926224_india-vs-corea_1.jpg)
भारत ने पहला गोल किया. Salima Tete ने भारत की ओर से 6ठे मिनट में गोल दागा.
20:43 November 02
भारत और कोरिया के बीच मैच शुरू.
20:03 November 02
रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के 15वें मैच में आज भारत का मुकाबला कोरिया से होगा. इसके लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 2013 के बाद अब तक 20 मुकाबले हुए हैं. इसमें से कोरिया ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं भारत ने 5 मैचों को जीतने में सफलता पाई है, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. Women's Asian hockey Champions Trophy 2023
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारत और कोरिया दोनों ने चार-चार मैच खेले हैं. भारत ने सभी चार मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि कोरिया दो ही मैचों में जीत हासिल कर पाई है, वहीं एक मैंच में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ हुआ है. जहां तक गोल की बात है तो भारत ने अब तक इस ट्रॉफी में 16 गोल किए हैं, जबकि उसके खिलाफ 3 गोल हुए है. वहीं कोरिया ने पूरे टूर्नामेंट में अब तक 5 गोल किया है जबकि उसके खिलाफ 5 गोल हुए हैं.