ETV Bharat / bharat

India vs China Highlights: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, भारत की लगातार तीसरी जीत, चीन को 2-1 से हराया - Jharkhand news

Womens Asian hockey Champions Trophy 2023
China vs India LIVE UPDATE
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 8:14 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 10:49 PM IST

22:13 October 30

भारत 2-1 से जीता

जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी

झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के 30 अक्तूबर को खेले गए भारत बनाम चीन के मुकाबले में भारत ने चीन को 2-1 से शिकस्त दी. मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भारतीय खिलाड़ी सलीमा टेटे को प्लेअर ऑफ मैच एवं भारतीय खिलाड़ी Lalremsiami को राइजिंग स्टार का खिताब दिया गया. इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है.

21:40 October 30

भारत चीन से 2-1 गोल से आगे

चीन ने मैच के दूसरे हाफ में पहला गोल दागा. चीन की ओर से 41वें मिनट में Jiaqi Zhong गोल किया.

21:38 October 30

भारत चीन से 2-0 गोल से आगे

Womens Asian hockey Champions Trophy 2023
गोल करने के बाद एक दूसरे को बधाई देतीं भारतीय खिलाड़ी

झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के 30 अक्तूबर को भारत बनाम चीन के बीच खेले जा रहे दिन के तीसरे मुकाबले के फर्स्ट हाफ में भारत चीन से 2-0 गोल से आगे. इस रोमांचक मैच में भारत की तरफ से दीपिका एवं सलीमा टेटे ने एक एक गोल दागा.

21:12 October 30

भारत 2-0 से आगे

भारत ने एक और गोल किया है. 26वें मिनट में Salima Tete ने गोल दागा है. भारत मैच में 2-0 से आगे है.

20:58 October 30

भारत 1-0 से आगे

फर्स्ट क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले भारत ने एक गोल दाग दिया. 15वें मिनट में भारत की ओर से Deepika ने गोल किया.

20:40 October 30

भारत और चीन के बीच मुकाबला शुरू

Womens Asian hockey Champions Trophy 2023
मैच शुरू होने से पहले मैदान में दोनों टीम की खिलाड़ी

20:10 October 30

भारत और चीन के बीच मुकाबला

रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के 9वें मैच में आज भारत का मुकाबला चीन से होगा. इसके लिए दोनों टीमें मैदान में पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 2013 के बाद से अब तक 23 मुकाबले हुए हैं. इसमें से भारत ने 11 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि चीन ने 10 मैच में जीत दर्ज की है, वहीं दो मैच ड्रॉ हुए हैं. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारत और चीन दोनों ने दो-दो मैच खेले हैं. जिसमें से भारत ने अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है, जबकि चीन ने एक मैच में जीत दर्ज की है और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जहां तक गोल की बात है तो भारत ने अब तक इस ट्रॉफी में 12 गोल दागे हैं, जबकि उसके खिलाफ एक गोल हुआ है. वहीं चीन ने पूरे टूर्नामेंट में 6 गोल दागे हैं, जबकि उसके खिलाफ एक गोल हुआ है. Women's Asian hockey Champions Trophy 2023.

22:13 October 30

भारत 2-1 से जीता

जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी

झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के 30 अक्तूबर को खेले गए भारत बनाम चीन के मुकाबले में भारत ने चीन को 2-1 से शिकस्त दी. मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भारतीय खिलाड़ी सलीमा टेटे को प्लेअर ऑफ मैच एवं भारतीय खिलाड़ी Lalremsiami को राइजिंग स्टार का खिताब दिया गया. इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है.

21:40 October 30

भारत चीन से 2-1 गोल से आगे

चीन ने मैच के दूसरे हाफ में पहला गोल दागा. चीन की ओर से 41वें मिनट में Jiaqi Zhong गोल किया.

21:38 October 30

भारत चीन से 2-0 गोल से आगे

Womens Asian hockey Champions Trophy 2023
गोल करने के बाद एक दूसरे को बधाई देतीं भारतीय खिलाड़ी

झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के 30 अक्तूबर को भारत बनाम चीन के बीच खेले जा रहे दिन के तीसरे मुकाबले के फर्स्ट हाफ में भारत चीन से 2-0 गोल से आगे. इस रोमांचक मैच में भारत की तरफ से दीपिका एवं सलीमा टेटे ने एक एक गोल दागा.

21:12 October 30

भारत 2-0 से आगे

भारत ने एक और गोल किया है. 26वें मिनट में Salima Tete ने गोल दागा है. भारत मैच में 2-0 से आगे है.

20:58 October 30

भारत 1-0 से आगे

फर्स्ट क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले भारत ने एक गोल दाग दिया. 15वें मिनट में भारत की ओर से Deepika ने गोल किया.

20:40 October 30

भारत और चीन के बीच मुकाबला शुरू

Womens Asian hockey Champions Trophy 2023
मैच शुरू होने से पहले मैदान में दोनों टीम की खिलाड़ी

20:10 October 30

भारत और चीन के बीच मुकाबला

रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के 9वें मैच में आज भारत का मुकाबला चीन से होगा. इसके लिए दोनों टीमें मैदान में पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 2013 के बाद से अब तक 23 मुकाबले हुए हैं. इसमें से भारत ने 11 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि चीन ने 10 मैच में जीत दर्ज की है, वहीं दो मैच ड्रॉ हुए हैं. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारत और चीन दोनों ने दो-दो मैच खेले हैं. जिसमें से भारत ने अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है, जबकि चीन ने एक मैच में जीत दर्ज की है और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जहां तक गोल की बात है तो भारत ने अब तक इस ट्रॉफी में 12 गोल दागे हैं, जबकि उसके खिलाफ एक गोल हुआ है. वहीं चीन ने पूरे टूर्नामेंट में 6 गोल दागे हैं, जबकि उसके खिलाफ एक गोल हुआ है. Women's Asian hockey Champions Trophy 2023.

Last Updated : Oct 30, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.