ETV Bharat / bharat

मऊ में महिलाओं पर गिरी दीवार, छह की मौत, 22 घायल, शादी समारोह में हुआ हादसा - मऊ में महिलाओं पर गिरी दीवार

Wall Collapse in Mau : हल्दी की रस्म के लिए महिलाएं कस्बे से बाहर गई थीं. लौटते समय एचडीएफसी बैंक के पास हादसा हुआ. हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को आजमगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

Wall Collapse in Mau
Wall Collapse in Mau
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 11:03 AM IST

मऊ में दीवार गिरने की घटना के बारे में जानकारी देते जिलाधिकारी अरुण कुमार

औरैया: उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के घोसी में शुक्रवार की शाम एक वैवाहिक कार्यक्रम की हल्दी रस्म में शामिल होने जा रहीं महिलाओं पर अचानक एक दीवार गिर गई थी. इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन, शनिवार सुबह दो अन्य की भी मौत की जानकारी मिली है. इसके बाद मऊ हादसे में मरने वालों की संख्या छह हो गई है. इसमें दो बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं. हादसे में 22 लोग घायल भी हुए हैं.

पुलिस के अनुसार घोसी कस्बा निवासी राधेश्याम, बृजेश मद्धेशिया के घर शुक्रवार को हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी. इसके तहत महिलाओं का समूह हल्दी रस्म अदा करने के लिए बैंड बाजे के साथ बाहर गया था. वापसी के समय एचडीएफसी बैंक के पास ही एक पुरानी दीवार भरभरा कर महिलाओं के समूह पर गिर गई, जिसमें लगभग 29 लोग दब गए. हादसे में दो बच्चे व चार महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल सहित अलग-अलग हॉस्पिटलों में कराया जा रहा है.

दीवार गिरने से इनकी हुई मौत

  • मीरा पत्नी सुखलाल, उम्र-36, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • पूजा पत्नी गोवर्धन देव, उम्र-35, निवासी बेलइसा, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़.
  • चन्द्रा देवी पत्नी यशवन्त, उम्र-30 निवासी मदापुर समसपुर, थाना घोसी, जनपद मऊ.
  • सुशील पत्न राधेश्याम, उम्र-52, निवासी पकड़ी रोड़, कस्बा व थाना घोसी, जनपद मऊ.
  • अन्विया पुत्री नम्रता, उम्र-04, निवासी कस्बा व थाना घोसी, जनपद मऊ.
  • माधव पुत्र सत्यवान, निवासी थाना घोसी, जनपद मऊ.

दीवार गिरने से ये लोग हुए घायल

  • निर्मला देवी पत्नी जयप्रकाश, उम्र-50, निवासी मदापुर समसपुर, थाना घोसी, मऊ.
  • प्रभावती पत्नी पंचम, उम्र-50, निवासी बड़ागांव, थाना घोसी, मऊ.
  • रेशमी पत्नी विरेन्द्र यादव, उम्र-36, निवासी ग्राम गोधना, थाना घोसी, मऊ.
  • अनन्या पुत्री विजयी प्रसाद, उम्र-18, निवासी ग्राम फरीदपुर, थाना मोहम्दाबाद, मऊ.
  • गायत्री पुत्री सुक्खू, उम्र-17, निवासी कस्बा प्रभुनाथ गली, कस्बा व थाना घोसी मऊ.
  • नम्रता पत्नी हर्षराज श्रीवास्तव, उम्र-32, निवासी मडिया थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़.
  • इन्द्रावती पत्नी मनोज, उम्र-42, निवासी अमिला बाजार, थाना घोसी, मऊ.
  • अनुसुइया गुप्ता पत्नी राम अवतार, उम्र-55, निवासी अन्जान शहीद, थाना जीयनपुर, आजमगढ़.
  • रूही अग्रवाल पत्नी आशीष अग्रवाल, उम्र-35, निवासी सलारपुर रोड, बेलइसा, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़.
  • पुष्पा पत्नी बृजेश, निवासी ग्राम मदापुर समसपुर, थाना घोसी, मऊ.
  • हरिओम पुत्र सत्यवान, उम्र-08, निवासी रेलवे स्टेशन, थाना घोसी, मऊ.
  • विमला सिंह पत्नी तेजबहादुर, उम्र-62, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • रेखा बरनवाल पत्नी राजेश बरनवाल, उम्र-51, निवासी बस स्टेशन घोसी, थाना घोसी, मऊ.
  • देवकली, उम्र-50, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • चन्द्रकला पत्नी राधेश्याम, उम्र-72, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • प्रभावती पत्नी विशाल गुप्ता, उम्र-53, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • उर्मिला पाण्डेय पत्नी स्व0 उपेन्द्र पाण्डेय, उम्र-60, निवासी बस स्टेशन घोसी, थाना घोसी, मऊ.
  • पूनम मद्धेशिया पत्नी राजू मद्धेशिया, उम्र-45, निवासी बस स्टेशन घोसी, थाना घोसी, मऊ.
  • रीना प्रधान पत्नी भीम बहादुर, उम्र-40, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • सुशील देवी पत्नी श्रीप्रसाद, उम्र-72, निवासी रेलवे स्टेशन कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • सुनीता देवी पत्नी भोला मिश्रा, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • किरन लता साहू पत्नी देवदास, निवासी रेलवे स्टेशन, कस्बा व थाना घोसी, मऊ.

सीएम योगी ने आर्थिक मदद की घोषणा कीः घटना की जानकारी होते ही मौके पर जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे भारी फोर्स के साथ पहुंचे. टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को आजमगढ़ पीजीआई में भी भेजा गया है. जो भी संभव मदद होगी तत्काल दी जा रही है. घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए व घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए देने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही घटना के दोषियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः मऊ में शादी की रस्म निभा रहीं महिलाओं पर गिरी दीवार, बच्चे समेत चार की मौत, 16 घायल

मऊ में दीवार गिरने की घटना के बारे में जानकारी देते जिलाधिकारी अरुण कुमार

औरैया: उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के घोसी में शुक्रवार की शाम एक वैवाहिक कार्यक्रम की हल्दी रस्म में शामिल होने जा रहीं महिलाओं पर अचानक एक दीवार गिर गई थी. इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन, शनिवार सुबह दो अन्य की भी मौत की जानकारी मिली है. इसके बाद मऊ हादसे में मरने वालों की संख्या छह हो गई है. इसमें दो बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं. हादसे में 22 लोग घायल भी हुए हैं.

पुलिस के अनुसार घोसी कस्बा निवासी राधेश्याम, बृजेश मद्धेशिया के घर शुक्रवार को हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी. इसके तहत महिलाओं का समूह हल्दी रस्म अदा करने के लिए बैंड बाजे के साथ बाहर गया था. वापसी के समय एचडीएफसी बैंक के पास ही एक पुरानी दीवार भरभरा कर महिलाओं के समूह पर गिर गई, जिसमें लगभग 29 लोग दब गए. हादसे में दो बच्चे व चार महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल सहित अलग-अलग हॉस्पिटलों में कराया जा रहा है.

दीवार गिरने से इनकी हुई मौत

  • मीरा पत्नी सुखलाल, उम्र-36, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • पूजा पत्नी गोवर्धन देव, उम्र-35, निवासी बेलइसा, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़.
  • चन्द्रा देवी पत्नी यशवन्त, उम्र-30 निवासी मदापुर समसपुर, थाना घोसी, जनपद मऊ.
  • सुशील पत्न राधेश्याम, उम्र-52, निवासी पकड़ी रोड़, कस्बा व थाना घोसी, जनपद मऊ.
  • अन्विया पुत्री नम्रता, उम्र-04, निवासी कस्बा व थाना घोसी, जनपद मऊ.
  • माधव पुत्र सत्यवान, निवासी थाना घोसी, जनपद मऊ.

दीवार गिरने से ये लोग हुए घायल

  • निर्मला देवी पत्नी जयप्रकाश, उम्र-50, निवासी मदापुर समसपुर, थाना घोसी, मऊ.
  • प्रभावती पत्नी पंचम, उम्र-50, निवासी बड़ागांव, थाना घोसी, मऊ.
  • रेशमी पत्नी विरेन्द्र यादव, उम्र-36, निवासी ग्राम गोधना, थाना घोसी, मऊ.
  • अनन्या पुत्री विजयी प्रसाद, उम्र-18, निवासी ग्राम फरीदपुर, थाना मोहम्दाबाद, मऊ.
  • गायत्री पुत्री सुक्खू, उम्र-17, निवासी कस्बा प्रभुनाथ गली, कस्बा व थाना घोसी मऊ.
  • नम्रता पत्नी हर्षराज श्रीवास्तव, उम्र-32, निवासी मडिया थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़.
  • इन्द्रावती पत्नी मनोज, उम्र-42, निवासी अमिला बाजार, थाना घोसी, मऊ.
  • अनुसुइया गुप्ता पत्नी राम अवतार, उम्र-55, निवासी अन्जान शहीद, थाना जीयनपुर, आजमगढ़.
  • रूही अग्रवाल पत्नी आशीष अग्रवाल, उम्र-35, निवासी सलारपुर रोड, बेलइसा, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़.
  • पुष्पा पत्नी बृजेश, निवासी ग्राम मदापुर समसपुर, थाना घोसी, मऊ.
  • हरिओम पुत्र सत्यवान, उम्र-08, निवासी रेलवे स्टेशन, थाना घोसी, मऊ.
  • विमला सिंह पत्नी तेजबहादुर, उम्र-62, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • रेखा बरनवाल पत्नी राजेश बरनवाल, उम्र-51, निवासी बस स्टेशन घोसी, थाना घोसी, मऊ.
  • देवकली, उम्र-50, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • चन्द्रकला पत्नी राधेश्याम, उम्र-72, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • प्रभावती पत्नी विशाल गुप्ता, उम्र-53, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • उर्मिला पाण्डेय पत्नी स्व0 उपेन्द्र पाण्डेय, उम्र-60, निवासी बस स्टेशन घोसी, थाना घोसी, मऊ.
  • पूनम मद्धेशिया पत्नी राजू मद्धेशिया, उम्र-45, निवासी बस स्टेशन घोसी, थाना घोसी, मऊ.
  • रीना प्रधान पत्नी भीम बहादुर, उम्र-40, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • सुशील देवी पत्नी श्रीप्रसाद, उम्र-72, निवासी रेलवे स्टेशन कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • सुनीता देवी पत्नी भोला मिश्रा, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ.
  • किरन लता साहू पत्नी देवदास, निवासी रेलवे स्टेशन, कस्बा व थाना घोसी, मऊ.

सीएम योगी ने आर्थिक मदद की घोषणा कीः घटना की जानकारी होते ही मौके पर जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे भारी फोर्स के साथ पहुंचे. टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को आजमगढ़ पीजीआई में भी भेजा गया है. जो भी संभव मदद होगी तत्काल दी जा रही है. घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए व घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए देने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही घटना के दोषियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः मऊ में शादी की रस्म निभा रहीं महिलाओं पर गिरी दीवार, बच्चे समेत चार की मौत, 16 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.