मुंबई : मानसिक रूप से प्रताड़ित एक महिला ने अपने दस साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. महिला ने खुदकुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हालांकि, महिला ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई में रहने वाली रेश्मा के पति की कुछ दिनों पहले ही कोरोना से मौत हो चुकी थी. परेशान महिला ने एक 12वीं मंजिल से अपने बेटे के साथ कूद कर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें : हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े की खुल सकती हैं कई परतें, जांच जारी
साकीनाका पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में महिला ने तीन लोग- अयूब खान, शहनाज खान और शादाब खान पर अपनी मौत का आरोप लगाया है.
दरअसल, ये तीनों व्यक्ति रेश्मा के पड़ोसी हैं. कई बार तीनों लोगों ने रेश्मा के खिलाफ उनकी सोसाइटी और पुलिस में शोर-शराबे की शिकायत की थी. सुसाइड नोट में रेश्मा ने लिखा है कि इन तीनों व्यक्तियों द्वारा प्रताड़ित किये जाने से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर तीनों में से शादाब खान को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की जांच जारी है.