चेन्नई: यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा के तीसरी मंजिल से गिर जाने की वजह से मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि जंबाभार कन्नाभान स्ट्रीट में रहने वाली नमक्कल की मखिलमती (25) आईएएस परीक्षा की एक निजी सिविल परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में अध्ययन कर रही थी. कल उसका दोस्त राजकुमार मखिलमती के घर आया और वहीं रुक गया. वहीं शाम की क्लास के बाद जब मखिलमती घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई और दरवाजा भी नहीं खुला. इस पर उसने अपने मोबाइल फोन से राजकुमार से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन राजकुमार के फोन नहीं उठाने पर परेशान मखिलमती ने पिछले दरवाजे से घर में प्रवेश करने की योजना बनाई.
इसी क्रम में वह तीसरी मंजिल से बालकनी तक साड़ी का उपयोग करके नीचे उतरने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच साड़ी के सहारे नीचे उतरते समय अचानक साड़ी फट जाने से वह नीचे गिर गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने पर जंबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रायपेट सरकारी अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जांच में पता चला कि राजकुमार अडयार में रह रहा था और एक प्रतिष्ठित निजी आईटी कंपनी के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है. राजकुमार ने बताया कि थकान की वजह से उसे नींद आ गई, इस वजह से उसने युवती की आवाज नहीं सुनी.
ये भी पढ़ें - सिक्किम में तस्वीर लेते वक्त हादसा, एक की मौत