ETV Bharat / bharat

कर्ज के 2 लाख नहीं चुकाए तो पत्नी और नवजात को ले गया नर्सरी मालिक, हिरासत में लिया गया - debt in YSR district

आंध्र प्रदेश में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां कर्ज न चुकाने पर एक नर्सरी मालिक कर्जदार की पत्नी और बच्चे को साथ ले गया (Woman taken away for not paying debt in YSR district AP) . इस संबंध में उसे हिरासत में लिया गया है.

Woman taken away for not paying debt in YSR district AP
Etv Bhaपत्नी और नवजात को ले गया नर्सरी मालिकrat
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 8:41 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के वाईएसआर जिले (कडप्पा) में 2 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुकाने पर एक नसरी मालिक अपने पूर्व कर्मचारी की पत्नी और नवजात को जबरन साथ ले गया (Woman taken away for not paying debt in YSR district AP). यह घटना जीवी सतराम गांव की है. पुलिस ने आरोपी सुधाकर रेड्डी को हिरासत में लिया और कर्जदार की पत्नी और बच्चे को उससे छुड़ाया.

पुलिस के मुताबिक, एसटी कॉलोनी के सुब्बारायडु ने नर्सरी मालिक से 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था. भुगतान नहीं होने पर मालिक ने दबाव बनाया. आखिरकार, उसने नर्सरी में काम करना छोड़ दिया. एक हफ्ते पहले सुधाकर रेड्डी कर्ज की वसूली के लिए सुब्बारायडु के घर गया था. चूंकि सुब्बारायडु उस समय घर पर नहीं था, सुधाकर रेड्डी कर्जदार की पत्नी नागमणि और उसके बच्चे को ले गया. उसने परिवार के अन्य सदस्यों से कहा कि वह महिला और बच्चे को तब तक घर वापस नहीं भेजेगा जब तक कि 2 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया जाता.

सुब्बारायडु ने मायदुकुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने नर्सरी में जाकर महिला को छुड़ाया और परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर वह एकमुश्त भुगतान नहीं कर पा रहा है तो किश्तों में करने का मौका दे.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश में कर्ज वसूलने के दबाव में मैनेजर ने की आत्महत्या

अमरावती : आंध्र प्रदेश के वाईएसआर जिले (कडप्पा) में 2 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुकाने पर एक नसरी मालिक अपने पूर्व कर्मचारी की पत्नी और नवजात को जबरन साथ ले गया (Woman taken away for not paying debt in YSR district AP). यह घटना जीवी सतराम गांव की है. पुलिस ने आरोपी सुधाकर रेड्डी को हिरासत में लिया और कर्जदार की पत्नी और बच्चे को उससे छुड़ाया.

पुलिस के मुताबिक, एसटी कॉलोनी के सुब्बारायडु ने नर्सरी मालिक से 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था. भुगतान नहीं होने पर मालिक ने दबाव बनाया. आखिरकार, उसने नर्सरी में काम करना छोड़ दिया. एक हफ्ते पहले सुधाकर रेड्डी कर्ज की वसूली के लिए सुब्बारायडु के घर गया था. चूंकि सुब्बारायडु उस समय घर पर नहीं था, सुधाकर रेड्डी कर्जदार की पत्नी नागमणि और उसके बच्चे को ले गया. उसने परिवार के अन्य सदस्यों से कहा कि वह महिला और बच्चे को तब तक घर वापस नहीं भेजेगा जब तक कि 2 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया जाता.

सुब्बारायडु ने मायदुकुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने नर्सरी में जाकर महिला को छुड़ाया और परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर वह एकमुश्त भुगतान नहीं कर पा रहा है तो किश्तों में करने का मौका दे.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश में कर्ज वसूलने के दबाव में मैनेजर ने की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.