बेंगलुरु: बेंगलुरु के एक पार्क में बैठी एक महिला का अपहरण कर चलती कार में उससे बलात्कार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चार लोगों ने 25 मार्च को रात करीब 10 बजे कोरमंगला के ‘नेशनल गेम्स विलेज पार्क’ में बैठी महिला का अपहरण कर लिया और वे उसे कार में ले गए.
सतीश, विजय, श्रीधर और किरण को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी बनाया है. युवती और उसकी सहेली 25 मार्च की रात करीब 10 बजे कोरमंगला स्थित नेशनल गेम्स पार्क में बैठी थी. वहां आए इन चारों आरोपियों ने दोस्त को डरा धमकाकर भगा दिया. पुलिस ने बताया कि उनका युवती से झगड़ा हुआ और कार में उसका अपहरण कर लिया.
पुलिस के मुताबिक चलती कार में दोमालूर, इंदिरा नगर, अनेकल और नीस रोड समेत कई जगहों पर रेप को अंजाम दिया गया. रात भर इधर-उधर भटकने के बाद पीड़ित लड़की को सुबह 4 बजे उसके घर के पास सड़क पर छोड़ दिया गया.
पीड़िता ने अस्पताल में इलाज कराने के बाद 26 मार्च को कोरमंगला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों की पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उसने बताया कि पीड़िता का बाद में उपचार किया गया और इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
एक्सट्रा इनपुट-भाषा
यह भी पढ़ें: राजस्थान में दलित की बारात पुलिस के साये में निकली, दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका