पुणे : पुणे शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कांस्टेबल ने पिस्टल दिखाकर महिला पुलिस कांस्टेबल को प्रताड़ित किया. इस संबंध में महिला सिपाही की शिकायत के आधार पर खड़क पुलिस स्टेशन में रेप का केस दर्ज किया गया है (Woman police constable raped).
आरोपी पुलिस कांस्टेबल का नाम है नराधम दीपक सीताराम मोघे है. कांस्टेबल दीपक सीताराम मोघे वर्तमान में मार्केट यार्ड पुलिस स्टेशन में कार्यरत है. एक महिला कांस्टेबल ने शिकायत की है कि नराधम दीपक ने 2020 से 1 अगस्त 2023 के बीच पुणे की पुलिस कॉलोनी और खडकवासला स्थित लॉज में यह अत्याचार किया.
कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में दीपक मोघे ने महिला सिपाही से जान-पहचान बढ़ा ली. जब महिला कांस्टेबल दोपहर के भोजन के लिए घर आ रही थी, तो पुलिस कांस्टेबल दीपक मोघे ने पीड़िता को नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद पीड़िता ने शिकायत की है कि वह इसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ रेप करता रहा.
महिला सिपाही ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि दीपक मोघे ने पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी. महिला पुलिसकर्मी और आरोपी दीपक मोघे दोनों शहर पुलिस बल में हैं और शहर पुलिस कॉलोनी में रहते हैं. कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान हत्यारोपी दीपक मोघे की जान-पहचान पीड़ित महिला से हो गई. इसलिए वह रात के खाने के लिए महिला के घर आता-जाता था.
महिला सिपाही ने अपनी शिकायत में कहा कि एक बार दीपक मोघे ने उसकी कोल्ड ड्रिंक में कोई दवा मिला दी थी. इससे वह उल्टी करने लगी. फिर उसने गोलियां दीं. पीड़ित ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि इसी वजह से उसे नींद आ गई.
इस बार दीपक मोघे ने पीड़िता पर अत्याचार किया. इस दौरान पीड़िता ने दावा किया कि दीपक मोघे ने प्रताड़ना का वीडियो बनाया. उसने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी. मोघे ने पीड़िता के पति को जान से मारने की धमकी दी. घटना यहीं नहीं रुकी, दीपक मोघे ने उसे धमकाया और अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि उसने पीड़ित को पिस्तौल का भय दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.
गहने, लैपटॉप और मोबाइल लेकर भागा: पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दीपक मोघे उसके घर से जबरन सोने के गहने, मोबाइल फोन और लैपटॉप ले गया. पीड़िता ने स्पष्ट किया है कि इसमें 5 से 6 तोला सोने के गहने, डोंगल आदि शामिल हैं. पुलिस ने बताया है कि आरोपी दीपक मोघे के खिलाफ खड़क पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.