नई दिल्ली/मुंबई : पिछले महीने नागपुर से मुंबई जा रही एअर इंडिया की उड़ान में एक महिला यात्री को बिच्छू ने काट लिया था (Woman passenger suffers scorpion bite). एयरलाइन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्री को एक डॉक्टर ने देखा और बाद में अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
एअर इंडिया ने कहा, 'हमारी उड़ान संख्या एआई-630 पर 23 अप्रैल, 2023 को एक यात्री को बिच्छू के काटने की अत्यंत दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई थी.'
एयरलाइन के अनुसार इसके बाद प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान का पूरा निरीक्षण करने पर बिच्छू पाया गया. इसके बाद उचित प्रक्रिया की गई. एअर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद एअर इंडिया ने कैटरिंग विभाग से धुलाई सेवाएं मुहैया कराने वालों को यह सलाह देने को कहा कि वे इस बात की जांच करें कि कहीं उनके यहां कीट तो नहीं फैल रहे और यदि जरूरी हो तो कीट नियंत्रण करें.
इससे पहले भी विमान में विषैसे जीव पाए जाने के मामले सामने आए हैं. पिछले साल दिसंबर में दुबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में एक सांप मिला था.
'भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार करे बोइंग' : उधर, विमानन क्षेत्र से जुड़ी एक अन्य खबर में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वह अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग की भारत में बढ़ी हुई मौजूदगी देखना चाहते हैं.
बोइंग को टाटा समूह की एअर इंडिया से विमानों की आपूर्ति का एक बड़ा ठेका मिला है. एअर इंडिया ने गत फरवरी में कहा था कि वह बोइंग और एयरबस से कुल 470 विमानों की खरीद करेगी. इस सौदे का कुल मूल्य 80 अरब डॉलर होने का अनुमान है.
गोयल ने यहां भारत-अमेरिका साझेदारी पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'बोइंग को हाल ही में टाटा से बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है और मेरी समझ में इसी तरह के कुछ और ऑर्डर भी आने वाले हैं. मैं भारत में बोइंग की मौजूदगी में विस्तार देखना चाहता हूं. मेरी इच्छा है कि आप अपना स्थानीय आपूर्ति शृंखला बढ़ाएं और यहां पर मरम्मत, रखरखाव एवं परिचालन (एमआरओ) की अधिक गतिविधियां करें.'
इसके साथ ही वाणिज्य मंत्री ने भरोसा जताया कि अमेरिका की कुछ अन्य बड़ी कंपनियां भी भारतीय फर्मों के साथ इसी तरह मिलकर काम करेंगी. उन्होंने दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार की वृद्धि की रफ्तार अच्छी होने का जिक्र करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका इस व्यापार को वर्ष 2030 तक चार गुना कर 500 अरब डॉलर तक ले जाने की कोशिश में हैं.
गोयल ने भारतीय मूल के अजय बंगा के विश्व बैंक का अगला अध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि वह विश्व बैंक के कामकाज में विकासशील देशों का भी नजरिया आत्मसात करने में सफल रहेंगे.
(पीटीआई-भाषा)