ETV Bharat / bharat

Woman Murder In Vadodara: प्रेमी ने की महिला की हत्या, फिर जमीन में गाड़ दिया शव, पुलिस ने किया गिरफ्तार - गुजरात की खबरें

वडोदरा के पोर विस्तार में हत्या का एक और मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 10 दिन पहले लापता हुई पोर जीआईडीसी की निवासी परिणीता की उसके ही प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी. प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद शव को दफना दिया.

lover killed woman
प्रेमी ने महिला की हत्या
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:09 PM IST

वडोदरा: गुजरात में वडोदरा के पोर जीआईडीसी में रहने वाले और भावनगर के मूल निवासी 35 वर्षीय मित्तल राजूभाई बावलिया की पत्नी परिणीता बीती 22 जनवरी की शाम को लापता हो गई. जिसके बाद राजूभाई ने अपनी पत्नी की तलाश शुरू की, लेकिन तलाश के बाद भी वह नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने वारणा थाने में अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.

जांच के दौरान पता चला कि मृतक महिला पोर जीआईडीसी इलाके की कंपनी में काम करने वाले अपने पति के साथ कंपनी के क्वार्टर में रह रहती थी. इस दौरान करीब 10 साल पहले उसका पास की ही एक कंपनी में काम करने वाले इस्माइल नाम के युवक से प्रेम संबंध था. पुलिस ने जानकारी के आधार पर इस्माइल से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को इस्माइल पर शक हुआ, पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या को अंजाम देने की बात कबूल की.

पूछताछ के दौरान इस्माइल ने पुलिस को बताया कि उसने 22 जनवरी की शाम परिणीता को फोन किया था. वहां से उसे बाइक पर बिठाकर जीआईडीसी के पास खुले मैदान में ले गया गया. वहां उसने महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को दफना दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने महिला की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह उससे बार-बार पैसों की मांग कर रही थी और महिला ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था.

पुलिस ने आरोपी इस्माइल की निशानदेही पर उस जगह पर खुदाई कराई, जहां पर उनसे महिला के शव को दफनाया था. गहरी खुदाई के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में इस्माइल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 10 साल और 13 साल है.

पढ़ें: Fire in Dhanbad: धनबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, तीन की मौत, कई झुलसे

वहीं दूसरी ओर इस्माइल भी शादीशुदा है, उसकी 16 साल की बेटी और 12 साल का बेटा है. कंपनी छोड़ने के बाद इस्माइल करजन तालुका में एक फार्मा कंपनी में काम कर रहा था. मृतक महिला का पति उसके और इस्माइल के रिश्ते के बारे में जानता था. जिसके बाद भी इस्माइल महिला के घर आता-जाता था. जानकारी के अनुसार महिला ने आरोपी इस्माइल को ढाई लाख रुपये दिए थे. इसी रकम को मृतक महिला आरोपी से वापस मांग रही थी.

वडोदरा: गुजरात में वडोदरा के पोर जीआईडीसी में रहने वाले और भावनगर के मूल निवासी 35 वर्षीय मित्तल राजूभाई बावलिया की पत्नी परिणीता बीती 22 जनवरी की शाम को लापता हो गई. जिसके बाद राजूभाई ने अपनी पत्नी की तलाश शुरू की, लेकिन तलाश के बाद भी वह नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने वारणा थाने में अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.

जांच के दौरान पता चला कि मृतक महिला पोर जीआईडीसी इलाके की कंपनी में काम करने वाले अपने पति के साथ कंपनी के क्वार्टर में रह रहती थी. इस दौरान करीब 10 साल पहले उसका पास की ही एक कंपनी में काम करने वाले इस्माइल नाम के युवक से प्रेम संबंध था. पुलिस ने जानकारी के आधार पर इस्माइल से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को इस्माइल पर शक हुआ, पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या को अंजाम देने की बात कबूल की.

पूछताछ के दौरान इस्माइल ने पुलिस को बताया कि उसने 22 जनवरी की शाम परिणीता को फोन किया था. वहां से उसे बाइक पर बिठाकर जीआईडीसी के पास खुले मैदान में ले गया गया. वहां उसने महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को दफना दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने महिला की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह उससे बार-बार पैसों की मांग कर रही थी और महिला ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था.

पुलिस ने आरोपी इस्माइल की निशानदेही पर उस जगह पर खुदाई कराई, जहां पर उनसे महिला के शव को दफनाया था. गहरी खुदाई के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में इस्माइल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 10 साल और 13 साल है.

पढ़ें: Fire in Dhanbad: धनबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, तीन की मौत, कई झुलसे

वहीं दूसरी ओर इस्माइल भी शादीशुदा है, उसकी 16 साल की बेटी और 12 साल का बेटा है. कंपनी छोड़ने के बाद इस्माइल करजन तालुका में एक फार्मा कंपनी में काम कर रहा था. मृतक महिला का पति उसके और इस्माइल के रिश्ते के बारे में जानता था. जिसके बाद भी इस्माइल महिला के घर आता-जाता था. जानकारी के अनुसार महिला ने आरोपी इस्माइल को ढाई लाख रुपये दिए थे. इसी रकम को मृतक महिला आरोपी से वापस मांग रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.