ETV Bharat / bharat

महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, की आत्महत्या दिखाने की कोशिश, गिरफ्तार - कर्नाटक की खबरें

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी महिला ने यह दिखाने की कोशिश की कि उसके पति ने आत्महत्या की. हालांकि पुलिस ने करीब दो माह की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Together with her lover, she killed her husband
प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : May 19, 2023, 9:45 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में पति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की साजिश रची थी. घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी ने ऐसी कहानी गढ़ी कि लोगों को लगे कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन अब आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को कडुगोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला की पहचान अनीता और उसके प्रेमी की पहचान हरीश के तौर पर हुई है.

बता दें कि इन दोनों ने मिलकर अनीता के पति आनंद की हत्या को अंजाम दिया था. गौरतलब है कि दो महीने पहले आनंद का शव बेंगलुरु के कडुगोडी थाना क्षेत्र के एक घर के बाथरूम में मिला था, उसका हाथ चाकू से कटा हुआ था. शव का मुआयना करने वाली कडुगोड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमॉर्टम में पता चला कि आनंद की मौत नींद की गोलियां खाने के बाद दम घुटने से हुई थी.

इस तथ्य के सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सच सामने आया. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अपने प्रेमी हरीश के साथ रहने की चाहत चलते आरोपी अनीता ने उसके साथ मिलकर अपने पति आनंद की हत्या की साजिश रची थी. इस साजिश के अनुसार उसने भोजन में नींद की गोलियां मिला दीं और यह सुनिश्चित किया कि आनंद सो जाए. बाद में दोनों ने आनंद को रेलवे ट्रैक पर ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

पढ़ें: Karnataka CM Oath Ceremony: सोनिया गांधी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल, देखें लिस्ट

लेकिन वे उसे उठा न सके, क्योंकि वह बहुत भारी था. इसलिए उन्होंने घर में ही उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. बाद में उसके शव को बाथरूम में रख दिया और उसके हाथ की नस काटकर ऐसा दिखाने की कोशिश की कि मृतक आनंद ने आत्महत्या की. कडुगोड़ी पुलिस की पड़ताल में असली सच सामने आया और 2 महीने बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सौंप दिया गया.

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में पति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की साजिश रची थी. घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी ने ऐसी कहानी गढ़ी कि लोगों को लगे कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन अब आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को कडुगोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला की पहचान अनीता और उसके प्रेमी की पहचान हरीश के तौर पर हुई है.

बता दें कि इन दोनों ने मिलकर अनीता के पति आनंद की हत्या को अंजाम दिया था. गौरतलब है कि दो महीने पहले आनंद का शव बेंगलुरु के कडुगोडी थाना क्षेत्र के एक घर के बाथरूम में मिला था, उसका हाथ चाकू से कटा हुआ था. शव का मुआयना करने वाली कडुगोड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमॉर्टम में पता चला कि आनंद की मौत नींद की गोलियां खाने के बाद दम घुटने से हुई थी.

इस तथ्य के सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सच सामने आया. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अपने प्रेमी हरीश के साथ रहने की चाहत चलते आरोपी अनीता ने उसके साथ मिलकर अपने पति आनंद की हत्या की साजिश रची थी. इस साजिश के अनुसार उसने भोजन में नींद की गोलियां मिला दीं और यह सुनिश्चित किया कि आनंद सो जाए. बाद में दोनों ने आनंद को रेलवे ट्रैक पर ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

पढ़ें: Karnataka CM Oath Ceremony: सोनिया गांधी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल, देखें लिस्ट

लेकिन वे उसे उठा न सके, क्योंकि वह बहुत भारी था. इसलिए उन्होंने घर में ही उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. बाद में उसके शव को बाथरूम में रख दिया और उसके हाथ की नस काटकर ऐसा दिखाने की कोशिश की कि मृतक आनंद ने आत्महत्या की. कडुगोड़ी पुलिस की पड़ताल में असली सच सामने आया और 2 महीने बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.