कुलतली (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चार साल के बेटे की हत्या कर दी. हत्या करने में महिला के प्रेमी ने भी मदद की थी. इस सिलसिले में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि आरोपी महिला मफुजा पियादा का अबुल हुसैन के साथ विवाहेतर संबंध था.
वहीं महिला का पति तोएब अली कोलकाता में मजदूरी का काम करता था और अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंध के बार में कुछ भी नहीं जानता था. वहीं मफुजा और टोएब का एक चार साल का बेटा था. दूसरी तरफ आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ शादी करके घर बसाने का सपना देख रहा था. इसी कड़ी में बीते मंगलवार को जब तोएब काम पर निकला तो दोपहर में महिला का प्रेमी उसके घर पहुंच गया.
महिला को समझ नहीं आ रहा था कि शादी के बाद अपने बेटे के साथ क्या करे. इसी दौरान आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ काफी देर तक विचार-विमर्श किया और अपने पति से रिश्ता खत्म करने और प्रेमी के साथ आगे की जिंदगी जीने का फैसला किया. फलस्वरूप महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने बेटे की हत्या कर दी और फिर उसके साथ भाग गई. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पति तोएब ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के बाद बरुईपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने महिला को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. वहीं फरार चल रहे महिला के प्रेमी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने कोर्ट से पुलिस रिमांड की गुहार लगाई है. पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के दौरान दोनों को आमने-सामने लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें - Murder in Hyderabad : लड़की को लेकर हुआ झगड़ा, दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या