लोहरदगाः झारखंड के लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गणेशपुर में अंधविश्वास में महिला की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद महिला का शव पहाड़ी के नीचे फेंक दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जंगल में सर्च अभियान चलाकर महिला का शव बरामद कर लिया है. साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- डायन का आरोप लगाकर वृद्ध महिला की पिटाई, पुलिस ने तीन आरोपियों किया गिरफ्तार
लोहरदगा में अंधविश्वास की जड़ें काफी गहरी हैं. यहां एक बार फिर से अंधविश्वास की अंधी भीड़ ने एक महिला की जान (woman killed in superstition) ले ली है. महिला को पहले पूरे गांव ने मिलकर लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा. इसके बाद उसे जिंदा ही बोरे में बंद कर पहाड़ी से नीचे फेंक दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर महिला के शव को बरामद कर लिया है. यह घटना सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र की है.
यह घटना जिला के सुदूरवर्ती सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में ग्रामीणों ने एक विधवा को पंचायत में बैठाकर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा. जब महिला की हालत गंभीर हो गई तो वह पानी मांगने लगी. इसके बाद महिला को गंभीर हालत में ही ग्रामीणों ने उसे बोरे में बंदकर गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर पहाड़ी से नीचे ले जाकर फेंक दिया. जिससे महिला की मौत हो गई. यह सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. काफी मुश्किल से शव को बरामद कर लोहरदगा लाया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. इस घटना से लोग दहशत में हैं.