ETV Bharat / bharat

UP NEWS: नेताजी ने ससुराल जाते समय फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका को उठाया, जानिए फिर क्या हुआ? - बस्ती महिला अपहरण केस

बस्ती में एक विवाहिता को उसके प्रेमी नेता जी रास्ते से उठाकर अपनी गाड़ी से ले गए. इस मामले में महिला के देवर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया. इसके बाद दोनों महिला और नेता जी को पकड़ लिया गया.

फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका को उठाया
फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका को उठाया
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 3:50 PM IST

डीएसपी शेषमणि उपाध्याय ने दी जानकारी.

बस्ती: जनपद में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विवाहिता को उसके प्रेमी नेता जी ने फिल्मी स्टाइल में ससुराल जाते समय बीच रास्ते से ही नेशनल हाईवे पर गाड़ी रोककर किडनैप कर लिया. इस मामले में पुलिस ने नगर थाने में धारा 366 के तहत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के गोटवा ओवर ब्रिज के पास नेशनल हाईवे 28 का है.

डीएसपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि एक विवाहिता अपने रिश्तेदारों के साथ कार से ससुराल जा रही थी, तभी बीजेपी का झंडा लगी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आई और कार के आगे खड़ी हो गई. इसके बाद गाड़ी में से 6 लोग बाहर आए और प्रेमी नेता जी विवाहिता का हाथ पकड़कर अपने साथ जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर चले गए. इस मामले में महिला के देवर की तहरीर पर तुरंत नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. जांच शुरू हुई तो पता चला कि बीजेपी नेता का महिला के साथ काफी दिनों से प्रेम संबंध था.

डीएसपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है. इसके बाद उसका मजिस्ट्रेट के सामने बयान होगा. फिलहाल प्रेमी नेता जी पुलिस की कस्टडी में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. महिला के पति का कहना है कि उसकी शादी हुए अभी कुछ महीने ही बीते है. लेकिन, उसे महिला के बारे में इस तरह की बातों की कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस ने एफआईआर लिख ली है. महिला को ले जाने वाले लोग कौन थे, वे किसी को पहचानते नहीं हैं. लेकिन, रमेश नाम का कोई बीजेपी नेता है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है. महिला और उसके प्रेमी नेता जी अब थाने में हैं. पुलिस महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: Farrukhabad News : पत्नी को दिया तीन तलाक, अब अपने पिता से हलाला के लिए बना रहा दबा

डीएसपी शेषमणि उपाध्याय ने दी जानकारी.

बस्ती: जनपद में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विवाहिता को उसके प्रेमी नेता जी ने फिल्मी स्टाइल में ससुराल जाते समय बीच रास्ते से ही नेशनल हाईवे पर गाड़ी रोककर किडनैप कर लिया. इस मामले में पुलिस ने नगर थाने में धारा 366 के तहत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के गोटवा ओवर ब्रिज के पास नेशनल हाईवे 28 का है.

डीएसपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि एक विवाहिता अपने रिश्तेदारों के साथ कार से ससुराल जा रही थी, तभी बीजेपी का झंडा लगी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आई और कार के आगे खड़ी हो गई. इसके बाद गाड़ी में से 6 लोग बाहर आए और प्रेमी नेता जी विवाहिता का हाथ पकड़कर अपने साथ जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर चले गए. इस मामले में महिला के देवर की तहरीर पर तुरंत नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. जांच शुरू हुई तो पता चला कि बीजेपी नेता का महिला के साथ काफी दिनों से प्रेम संबंध था.

डीएसपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है. इसके बाद उसका मजिस्ट्रेट के सामने बयान होगा. फिलहाल प्रेमी नेता जी पुलिस की कस्टडी में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. महिला के पति का कहना है कि उसकी शादी हुए अभी कुछ महीने ही बीते है. लेकिन, उसे महिला के बारे में इस तरह की बातों की कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस ने एफआईआर लिख ली है. महिला को ले जाने वाले लोग कौन थे, वे किसी को पहचानते नहीं हैं. लेकिन, रमेश नाम का कोई बीजेपी नेता है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है. महिला और उसके प्रेमी नेता जी अब थाने में हैं. पुलिस महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: Farrukhabad News : पत्नी को दिया तीन तलाक, अब अपने पिता से हलाला के लिए बना रहा दबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.