नूंह: जिले के खेड़ा गांव में एक महिला अपने 3 बच्चों को साथ लेकर घर में बने पानी के टैंक में कूद (Woman jumps into water tank in Nuh) गई. घटना में तीनों बच्चों की जान चली गई वहीं महिला को गंभीर हालत में टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
जानकारी के अनुसार खेड़ा गांव की एक महिला अपने तीन बच्चे, जिनमें 10 साल की शबाना, 8 वर्षीय साद और 4 महीने का इकरार शामिल है, को साथ लेकर घर में बने पानी के कुंडे में कूद गई थी. लेकिन जब वह कुंए के अंदर पानी में डूबते हुए चिल्लाए तो पड़ोसियों ने उनकी आवाज सुन ली. जब पड़ोसी उसे पानी से निकालने आए तो तब तक पानी के अंदर 3 बच्चों की मौत हो चुकी थी और महिला को पड़ोसियों ने गंभीर हालत में बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया है. इस मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर भरत सिंह ने बताया कि महिला सकुनत लगभग 12 बजे अपने घर पर बच्चों के साथ अकेली थी. उसका एक 12 वर्षीय लड़का शोएब स्कूल में पढ़ने के लिए गया था. उसके तीन बच्चे घर पर ही थे. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि महिला ने ये कदम क्यों उठाया.
जांच अधिकारी ने बताया कि महिला अपने बच्चों को लेकर घर में बने पानी के टैंक में कूद गई लेकिन जब वो पानी में कूदी तो खुद ही चिल्लाने लगी. जिल्लीने की जोर आवाज सुनकर पड़ोसियों ने आकर उसे पानी के टैंक से निकाला. लेकिन तब तक उनके 3 बच्चों की जान जा चुकी थी. जांच अधिकारी भरत सिंह का कहना है कि पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है. इतना ही नहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें- नूंह में नाबालिग लड़की से रेप मामला: कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल कैद की सजा