समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. घर से शौच के लिए निकली एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद मरणासन्न अवस्था में दुष्कर्मियों ने बिजली के पोल पर फंदे से लटका दिया.
ये भी पढ़ें-सहरसा में सामूहिक दुष्कर्म: शादी समारोह से लौट रही महिला का अपहरण कर गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार
आधा दर्जन लोगों को बनाया बंधक
सुबह सात बजे के बाद लोगों की नजर फंदे पर नग्न अवस्था में लटकी महिला पर पड़ी. उसके बाद लोग उसे इलाज के लिए पहले दलसिंहसराय ले गये जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शक के आधार पर आधा दर्जन लोगों को बंधक बना लिया. बाद में सभी को पुलिस के हवाले कर दिया.
दुष्कर्म के बाद महिला को पोल से बांधा
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात पीड़िता के घर में शादी समारोह था. घर के सभी लोग उसी में व्यस्त थे. उस शादी में टेंट-बाजा में काम करने वाले मजदूर भी रात भर काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि सुबह घर की एक बहू शौच के निकली तो टेंट-बाजा में काम करने वाले मजदूर महिला का पीछा करने लगे. महिला जैसे ही शौच करने पहुंची तो सभी ने उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
पोल पर लटका कर छोड़ा
इस दौरान आनाकानी करने पर आरोपियों ने महिला की पिटाई भी की. कपड़े और जेवरात उतरवाने के बाद सभी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इससे महिला बेहोश हो गयी. तब उसे मरा समझकर बेहोशी अवस्था में सभी ने उसे बिजली के पोल में फंदे पर लटका कर छोड़ दिया.
पुलिस ने मजदूरों को छुड़ाया
मंगलवार सुबह जब लोगों ने महिला को उस अवस्था में देखा तो आक्रोशित हो उठे. शक के आधार पर टेंट-बाजा में काम करने वाले मजदूरों को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बंधक बनाए हुए सभी मजदूरों को आवश्यक पूछताछ के लिए थाने लेकर आई, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
''ग्रामीणों ने सात लोगों को सौंपा है. सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं, महिला थानाध्यक्ष सदर पीड़िता का बयान लेने अस्पताल पहुंचीं लेकिन बेहोशी की अवस्था में रहने के कारण बयान नहीं हो सका.''- चन्द्रकांत गौरी, थानाध्यक्ष, विभूतिपुर
''घटना की सूचना मिली है. इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया गया है. महिला का बयान आते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी.''- एस. अख्तर, डीएसपी, रोसड़ा