मुंबई : मुंबई पुलिस ने हेरोइन की एक बड़ी खेप का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सायन क्षेत्र की एक महिला ड्रग तस्कर को आज 22 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ पकड़ा.
एनसीबी पिछले साल से ड्रग तस्करों पर नकेल कस रहा है. एनसीबी मुंबई के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर बड़ी संख्या में मादक पदार्थ जब्त कर रही है. उधर, यह खबर सामने आई है कि मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी दस्ते ने मंगलवार रात सायन इलाके में एक बड़ा अभियान चलाया. मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड ने सायन से 22 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है, जिसमें एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस टीम ने बताया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ क्षेत्र से देशभर में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भेजा जाता है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंबई में 7 किलो हेरोइन आएगी. मंगलवार की रात मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड ने सायन इलाके में छापेमारी की. इस दौरान सायन क्षेत्र से एक नशा तस्कर के पास से करीब 22 करोड़ रुपये मूल्य की 7 किलो मादक पदार्थ जब्त किया गया. पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवाडे के नेतृत्व में घाटकोपर दस्ते ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
पढ़ेंः क्रूज ड्रग्स केस : जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका