चेन्नई : चेन्नई में पुरानी इमारत को गिराने के दौरान हादसा हो जाने से एक युवती की मौत हो गई. घटना के मुताबिक शुक्रवार को माउंट रोड के पास थाउजेंड लाइट्स में पुरानी इमारत को गिराने का काम चल रहा था. इसी दौरान सुबह जेसीबी मशीन से भवन को गिराने का काम चल रहा था. तभी अचानक बिल्डिंग का एक हिस्सा बाहर की ओर गिर गया. उसी समय सड़क पर पैदल गुजर रही एक युवती मलबे की चपेट में आ गई.
इसके बाद तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं करीब 20 मिनट तक मलबे में फंसी युवती को दमकल विभाग ने बचा लिया, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल युवती को इलाज के लिए रोयापेट्टा सरकारी अस्पताल भेजा गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक का नाम प्रिय था और वह एक निजी आईटी फर्म में काम करती थी. युवती बस स्टेशन जाते समय हादसे का शिकार हो गई. प्रिया मूल रूप से मदुरै की रहने वाली थी.
बताया जाता है कि वह एक महीने पहले ही नौकरी के लिए चेन्नई शिफ्ट हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. हालांकि किसी भी भवन को गिराने के दौरान एहतियात के तौर पर की जाने वाली व्यवस्था का भी यहां पर अभाव बताया गया है. बताया गया है कि इमारत गिराने के दौरान कंपन होने की वजह से दीवार भरभराकर बाहर की ओर गिर गई.
ये भी पढ़ें - MP: शिवपुरी में भीषण हादसा, मिल की दीवार ढही, मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत