ETV Bharat / bharat

Rajasthan : बांसवाड़ा में 9 माह की बेटी की हत्या कर विवाहिता ने की खुदकुशी, खेत पर बने झोपड़ी में मिले शव - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में विवाहिता ने अपनी 9 माह की बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली. दोनों के शव खेत पर बने झोपड़ी से बरामद हुए हैं.

Woman Dies by Suicide after Killing Daughter
9 माह की बेटी की हत्या कर खुदकुशी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 8:46 PM IST

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मां ने अपनी 9 माह की बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली. पति जब दोपहर बाद अपने काम से लौटा, तब उसे घटना का पता चला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

चौकी प्रभारी सूरत पाल ने बताया कि मौके के हालात बता रहे हैं कि 27 वर्षीय रमिला पत्नी दिनेश ने पहले संभवतः 9 माह की बेटी दिव्यांशी की हत्या की और इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पूरी स्थिति साफ होगी. सूचना पर मृतका रमिला के पीहर पक्ष शाम को अस्पताल पहुंचे हैं. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. Rajasthan : विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, घरेलू कलेश से परेशान होकर उठाया कदम

बड़ी बेटी बोली मां खेत पर गई : स्थानीय जनप्रतिनिधि अरविंद सीता डामोर ने बताया कि मृतका का पति दिनेश शटरिंग का काम करता है. शनिवार सुबह खाना खाकर वह अपने काम पर चला गया था. दोपहर बाद जब घर लौटा तो पत्नी और छोटी बेटी घर पर नहीं थे. उसने अपनी 6 साल की बड़ी बेटी से मां के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वो खेत पर गई हैं. इसपर वो भी खेत पर गया और आसपास ढूंढा, लेकिन दोनों नहीं मिले. इसके बाद खेतों में बनी हुई एक झोपड़ी में देखा तो उसमें दोनों मां-बेटी के शव पड़े थे. उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मां ने अपनी 9 माह की बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली. पति जब दोपहर बाद अपने काम से लौटा, तब उसे घटना का पता चला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

चौकी प्रभारी सूरत पाल ने बताया कि मौके के हालात बता रहे हैं कि 27 वर्षीय रमिला पत्नी दिनेश ने पहले संभवतः 9 माह की बेटी दिव्यांशी की हत्या की और इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पूरी स्थिति साफ होगी. सूचना पर मृतका रमिला के पीहर पक्ष शाम को अस्पताल पहुंचे हैं. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. Rajasthan : विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, घरेलू कलेश से परेशान होकर उठाया कदम

बड़ी बेटी बोली मां खेत पर गई : स्थानीय जनप्रतिनिधि अरविंद सीता डामोर ने बताया कि मृतका का पति दिनेश शटरिंग का काम करता है. शनिवार सुबह खाना खाकर वह अपने काम पर चला गया था. दोपहर बाद जब घर लौटा तो पत्नी और छोटी बेटी घर पर नहीं थे. उसने अपनी 6 साल की बड़ी बेटी से मां के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वो खेत पर गई हैं. इसपर वो भी खेत पर गया और आसपास ढूंढा, लेकिन दोनों नहीं मिले. इसके बाद खेतों में बनी हुई एक झोपड़ी में देखा तो उसमें दोनों मां-बेटी के शव पड़े थे. उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

Last Updated : Sep 2, 2023, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.