ETV Bharat / bharat

राजभवन के सामने महिला की डिलीवरी, नवजात की मौत, देरी से पहुंची एंबुलेंस, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश - यूपी 108 एंबुलेंस सेवा

लखनऊ राजभवन के गेट के सामने महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म (Lucknow Raj Bhavan Women Delivery) दिया. देरी से पहुंची एंबुलेंस से जच्चा-बच्चा को अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 7:17 PM IST

लखनऊ : सालाना हजारों करोड़ रुपये स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च हो रहे हैं, लेकिन राजधानी के लोगों को भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. एंबुलेंस न मिलने की वजह से परिवार के लोग रिक्शा से गर्भवती को अस्पताल ले जा रहे थे. इस दौरान राजभवन के गेट नंबर 15 के सामने महिला की पीड़ा बढ़ गई. इसके बाद परिवार के लोगों ने सड़क से गुजर रहे लोगों से मदद मांगी. कुछ महिलाओं ने पर्दा लगाकर डिलीवरी कराई. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद एक घंटे की देरी से पहुंची एंबुलेंस जच्चा-बच्चा को लेकर झलकारी बाई हॉस्पिटल पहुंची. यहां डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया. जिस जगह पर महिला की डिलीवरी हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आवास भी है. डिप्टी सीएम ने मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बैकुंठ धाम पहुंचकर नवजात के शव को दफन कराया. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

फोन करने पर भी नहीं पहुंची एंबुलेंस : रविवार को राजधानी के मॉल एवेन्यू की रहने वाली गर्भवती रूपा को पीड़ा शुरू हो गई. परिजनों का आरोप है कि वे एंबुलेंस को लगातार फोन करते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसकी वजह से रूपा को रिक्शे से ही अस्पताल ले जाया जा रहा था. राजभवन के पास पहुंचने पर उसकी पीड़ा बढ़ गई. वह तेज दर्द से कराहने लगी. परिजनों ने सड़क से गुजर रहे लोगों से मदद मांगी. इसके बाद राजभवन के गेट नंबर 15 के सामने ही प्रसव कराया गया. उसने एक बच्चे को जन्म दिया. करीब एक घंटे की देरी के बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची. इसके बाद जच्चा-बच्चा को झलकारी बाई हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे की मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी. महिला की प्री मिच्योर डिलीवरी हुई.

पत्नी के साथ अस्तलाल पहुंचे डिप्टी सीएम : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मामले की जानकारी मिली तो वह अपनी पत्नी के साथ झलकारी बाई अस्पताल पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि महिला केवल चार महीने की ही गर्भवती थी. वह अस्पताल में खुद को दिखाकर आ रही थी. अचानक पीड़ा शुरू हो गई. इसलिए यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. केवल 4 माह का गर्भ होने के कारण नवजात की मौत भी हो गई. डिप्टी सीएम ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की. पता चला कि प्रसूता के साथ कई तरह के कॉम्प्लिकेशन थे. पूरे प्रकरण के बाद डिप्टी सीएम ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए खुद की गाड़ी से ही महिला के पति और नवजात के शव को लेकर बैकुंठ धाम पहुंच गए. यहां उन्होंने अंतिम संस्कार में सहयोग किया. डिप्टी सीएम ने परिजनों को मदद का आश्वासन दिया.

डिप्टी सीएम बोले- लापरवाही हुई है तो होगी कार्रवाई : डिप्टी सीएम ने कहा कि, महिला के पेट में दर्द हुआ था. पति अपनी पत्नी को लेकर सिविल अस्पताल आया था. यहां इंजेक्शन लगवा कर वे घर चले गए थे. इसके बाद दोबारा दर्द होने पर उसे लेकर झलकारी बाई अस्पताल जा रहे थे. ब्रजेश पाठक ने कहा कि एंबुलेंस देर से पहुंचने की बात सामने आई है. प्रमुख सचिव को इसकी जांच सौंपी गई है, रिपोर्ट में यदि किसी की भी लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों व दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है। एम्बुलेंस न मिलने पर रिक्शे से अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को राज भवन के पास सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़े तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक व सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की असल हकीकत है। pic.twitter.com/ebEsBFwVsO

    — Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सपा नेता शिवपाल यादव ने व्यवस्था पर उठाए सवाल : सपा नेता शिवपाल यादव ने इस मामले के बाद ट्वीट पर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया. लिखा कि स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है. एम्बुलेंस न मिलने से गर्भवती को राज भवन के पास प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ा.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ने कहा-कलाकारों का पूरा सहयोग कर रही योगी सरकार, गिनाए यह काम

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए आज खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल

लखनऊ : सालाना हजारों करोड़ रुपये स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च हो रहे हैं, लेकिन राजधानी के लोगों को भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. एंबुलेंस न मिलने की वजह से परिवार के लोग रिक्शा से गर्भवती को अस्पताल ले जा रहे थे. इस दौरान राजभवन के गेट नंबर 15 के सामने महिला की पीड़ा बढ़ गई. इसके बाद परिवार के लोगों ने सड़क से गुजर रहे लोगों से मदद मांगी. कुछ महिलाओं ने पर्दा लगाकर डिलीवरी कराई. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद एक घंटे की देरी से पहुंची एंबुलेंस जच्चा-बच्चा को लेकर झलकारी बाई हॉस्पिटल पहुंची. यहां डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया. जिस जगह पर महिला की डिलीवरी हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आवास भी है. डिप्टी सीएम ने मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बैकुंठ धाम पहुंचकर नवजात के शव को दफन कराया. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

फोन करने पर भी नहीं पहुंची एंबुलेंस : रविवार को राजधानी के मॉल एवेन्यू की रहने वाली गर्भवती रूपा को पीड़ा शुरू हो गई. परिजनों का आरोप है कि वे एंबुलेंस को लगातार फोन करते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसकी वजह से रूपा को रिक्शे से ही अस्पताल ले जाया जा रहा था. राजभवन के पास पहुंचने पर उसकी पीड़ा बढ़ गई. वह तेज दर्द से कराहने लगी. परिजनों ने सड़क से गुजर रहे लोगों से मदद मांगी. इसके बाद राजभवन के गेट नंबर 15 के सामने ही प्रसव कराया गया. उसने एक बच्चे को जन्म दिया. करीब एक घंटे की देरी के बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची. इसके बाद जच्चा-बच्चा को झलकारी बाई हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे की मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी. महिला की प्री मिच्योर डिलीवरी हुई.

पत्नी के साथ अस्तलाल पहुंचे डिप्टी सीएम : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मामले की जानकारी मिली तो वह अपनी पत्नी के साथ झलकारी बाई अस्पताल पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि महिला केवल चार महीने की ही गर्भवती थी. वह अस्पताल में खुद को दिखाकर आ रही थी. अचानक पीड़ा शुरू हो गई. इसलिए यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. केवल 4 माह का गर्भ होने के कारण नवजात की मौत भी हो गई. डिप्टी सीएम ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की. पता चला कि प्रसूता के साथ कई तरह के कॉम्प्लिकेशन थे. पूरे प्रकरण के बाद डिप्टी सीएम ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए खुद की गाड़ी से ही महिला के पति और नवजात के शव को लेकर बैकुंठ धाम पहुंच गए. यहां उन्होंने अंतिम संस्कार में सहयोग किया. डिप्टी सीएम ने परिजनों को मदद का आश्वासन दिया.

डिप्टी सीएम बोले- लापरवाही हुई है तो होगी कार्रवाई : डिप्टी सीएम ने कहा कि, महिला के पेट में दर्द हुआ था. पति अपनी पत्नी को लेकर सिविल अस्पताल आया था. यहां इंजेक्शन लगवा कर वे घर चले गए थे. इसके बाद दोबारा दर्द होने पर उसे लेकर झलकारी बाई अस्पताल जा रहे थे. ब्रजेश पाठक ने कहा कि एंबुलेंस देर से पहुंचने की बात सामने आई है. प्रमुख सचिव को इसकी जांच सौंपी गई है, रिपोर्ट में यदि किसी की भी लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों व दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है। एम्बुलेंस न मिलने पर रिक्शे से अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को राज भवन के पास सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़े तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक व सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की असल हकीकत है। pic.twitter.com/ebEsBFwVsO

    — Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सपा नेता शिवपाल यादव ने व्यवस्था पर उठाए सवाल : सपा नेता शिवपाल यादव ने इस मामले के बाद ट्वीट पर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया. लिखा कि स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है. एम्बुलेंस न मिलने से गर्भवती को राज भवन के पास प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ा.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ने कहा-कलाकारों का पूरा सहयोग कर रही योगी सरकार, गिनाए यह काम

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए आज खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल

Last Updated : Aug 13, 2023, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.