ETV Bharat / bharat

मिर्जापुर में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, रेल पटरी पर मिले शवों की शिनाख्त नहीं

घटना उत्तर प्रदेश के मिर्जपुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघौरा पट्टी गांव की है. महिला की उम्र 32 बताई जा रही है. जबकि बच्चे दो से चार साल के होने का अंदेशा है. अभी शवों की पहचान नहीं हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 10:28 PM IST

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जपुर जनपद में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. तीनों शव रेल पटरी पर मिले हैं. पुलिस का मानना है कि महिला और बच्चों की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई है. प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर जा रही मालगाड़ी के चालक ने गैपुरा स्टेशन मास्टर को महिला और बच्चों के टकराने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुटी है.

घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघौरा पट्टी गांव की है. बताया जा रहा है कानपुर मुगलसराय नई रेल लाइन पर जिगना गैपुर रेलवे ट्रैक के बीच साढे़ छ बजे शाम प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर जा रही के एन 84 मालगाड़ी से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ मालगाड़ी की चपेट में आ गई. मालगाड़ी के नीचे आ जाने पर चालक ने गाड़ी रोक कर गैपुरा स्टेशन मास्टर को शव हटवाने की सूचना दी. लेकिन, रेल लाइन स्थानांतरण न होने से स्टेशन मास्टर ने इंकार कर दिया. अभी नई रेल लाइन को हैंडोवर नहीं किया गया है. इसलिए स्टेशन मास्टर ने हाथ खड़े कर दिए, जिसके चलते ट्रेन घंटों रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है.

मौत की सूचना मिलने पर विंध्याचल पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर महिला और बच्चों की पहचान कराने में जुट गई है. विन्ध्याचल थाना प्रभारी अतुल राय ने बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला समेत दो बच्चों की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है. महिला की उम्र लगभग 32वर्ष व बच्चों की उम्र लगभग दो से चार वर्ष लग रही है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. शव कब्जे में लेकर पहचान कारवाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा- पुलिस अभिरक्षा में अतीक-अशरफ की हत्या सरकार की नाकामी

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जपुर जनपद में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. तीनों शव रेल पटरी पर मिले हैं. पुलिस का मानना है कि महिला और बच्चों की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई है. प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर जा रही मालगाड़ी के चालक ने गैपुरा स्टेशन मास्टर को महिला और बच्चों के टकराने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुटी है.

घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघौरा पट्टी गांव की है. बताया जा रहा है कानपुर मुगलसराय नई रेल लाइन पर जिगना गैपुर रेलवे ट्रैक के बीच साढे़ छ बजे शाम प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर जा रही के एन 84 मालगाड़ी से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ मालगाड़ी की चपेट में आ गई. मालगाड़ी के नीचे आ जाने पर चालक ने गाड़ी रोक कर गैपुरा स्टेशन मास्टर को शव हटवाने की सूचना दी. लेकिन, रेल लाइन स्थानांतरण न होने से स्टेशन मास्टर ने इंकार कर दिया. अभी नई रेल लाइन को हैंडोवर नहीं किया गया है. इसलिए स्टेशन मास्टर ने हाथ खड़े कर दिए, जिसके चलते ट्रेन घंटों रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है.

मौत की सूचना मिलने पर विंध्याचल पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर महिला और बच्चों की पहचान कराने में जुट गई है. विन्ध्याचल थाना प्रभारी अतुल राय ने बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला समेत दो बच्चों की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है. महिला की उम्र लगभग 32वर्ष व बच्चों की उम्र लगभग दो से चार वर्ष लग रही है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. शव कब्जे में लेकर पहचान कारवाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा- पुलिस अभिरक्षा में अतीक-अशरफ की हत्या सरकार की नाकामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.