ETV Bharat / bharat

महिला कोच से छेड़छाड़ मामला: संदीप सिंह से पूछताछ खत्म, SIT ने किया सीन रीक्रिएट - हरियाणा की महिला कोच से छेड़छाड़

महिला कोच से छेड़छाड़ (woman coach molested in haryana) मामले में एसआईटी कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह (harayna minister sandeep singh) से उनके आवास पर पूछताछ की. एसआईटी की टीम ने आरोपी मंत्री और जूनियर मंत्री का आमना-सामना कराया गया. वहीं, करीब साढ़े चार घंटे के बाद एसआईटी प्रमुख पलक गोयल संदीप सिंह के घर से बाहर निकलीं.

harayna minister sandeep singh
कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 8:20 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में एसआईटी कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह से पूछताछ (sandeep singh sit interrogated in chandigarh) के लिए उनके आवास पर पहुंची. डीएसपी पलक गोयल की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है. जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आज पीड़ित महिला कोच को भी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के घर लाया गया. एसआईटी की टीम ने पीड़ित जूनियर कोच और आरोपी मंत्री का आमना-सामना कराया. इसके साथ ही खेल मंत्री से एसआईटी की टीम पूछताछ में जुट गई. वहीं, करीब साढ़े चार घंटे के बाद एसआईटी की प्रमुख पलक गोयल हरियाणा के कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह के घर से बाहर निकलीं.

सूत्रों के मुताबिक पीड़ित महिला कोच को लेकर पुलिस सुखना लेक ले गई है, क्योंकि पीड़ित ने अपने बयान में यह बताया था कि जिस दिन उसके साथ सारी घटना खेल मंत्री के आवास पर घटी उसके बाद वह भागकर सुखना लेक गई थी. जहां से उसने उबर कैब की थी.

अब पुलिस सीन री क्रिएट करने के लिए उसको सुखना लेक ले गई है और आज सीन रीक्रिएट होने के बाद पुलिस के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का एक मैप बनाया जाएगा, जिसमें सारे सीक्वेंस को जोड़ा जाएग. उसके बाद माना जा रहा है कि पुलिस पूरे मामले को समझने और 161 और 164 के तहत दर्ज बयानों का मिलान करेगी और उसके हिसाब से आगे इस मामले में और कोई धारा जोड़नी है या नहीं उसको तय करेगी.

सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि पुलिस इन सारी जानकारी के बाद संदीप सिंह को भी इन्वेस्टिगेशन में शामिल करे. वहीं, माना जा रहा है कि जिस तरह से आज संदीप सिंह के घर पर पीड़ित महिला को लाया गया था, वह सीन को रीक्रिएट करने के लिए लाया गया था. ताकि एसआईटी टीम यह समझ पाए कि उस दिन जो भी घटना घटी वह कैसे घटी और किस कमरे में घाटी और किस तरीके से वह पूरा घटनाक्रम रहा. एसआईटी की टीम ने सारी जानकारी पीड़िता से ले ली है. इस सारे घटनाक्रम की मैपिंग के बाद संदीप सिंह को भी जल्द ही एसआईटी की टीम पूछताछ में शामिल कर सकती है.

महिला कोच के वकील दीपांशु बंसल के मुताबिक जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उसके तहत अभी तक संदीप सिंह की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं चंडीगढ़ पुलिस अभी तक इस मामले में सक्रिय नजर नहीं आई थी. उन्होंने बताया कि अब महिला कोच को उनके आवास पर लाया गया है. जहां पर सीन रीक्रिएट किया जाएगा, क्योंकि जो भी वारदात हुई थी, वो सभी घटना इसी आवास पर हुई थी.

उनके वकील ने बताया कि दोनों को आमने-सामने बैठाकर भी एसआईटी की टीम पूछताछ करेगी. इसके साथ ही उनके वकील का कहना है कि इस मामले में भी 376 और 511 धारा लगाने के लिए भी पुलिस पर दबाव डालेंगे और जरूरत पड़ी तो इस मामले में कोर्ट में भी जाएंगे. इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई.

संदीप सिंह (harayna minister sandeep singh) के आवास के बाहर बैरिकेडिंग की गई है. बुधवार की सुबह चंडीगढ़ पुलिस उनके घर पहुंची. सेक्टर-26 थाना के एसएचओ अपनी टीम के साथ संदीप सिंह के घर पहुंचे. माना जा रहा है कि सेक्टर-26 थाने के एसएचओ संदीप सिंह को एसआईटी के सामने पेश होने के लिए नोटिस देने आए थे. एसएचओ संदीप सिंह 5 मिनट के बाद ही मीडिया से बातचीत किए बिना उनके घर से चले गए.

ये भी पढ़ें- खेल मंत्री पर छेड़छाड़ मामला: जूनियर कोच का आरोप, करोड़ों की मिल रही है ऑफर, विदेश भेजने की कर रहे बात

इससे पहले बुधवार सुबह चंडीगढ़ जिला अदालत में महिला कोच के 164 के तहत बयान दर्ज (woman coach statement In chandigarh court) हुए. चंडीगढ़ जिला अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने आरोप लगाने वाली महिला कोच के बयान दर्ज हुए. मंगलवार को इस मामले में सेक्टर 26 थाने में 164 के तहत एसआईटी टीम ने महिला कोच के बयान दर्ज किए थे. इसके साथ ही मामले से जुड़ी तमाम जानकारी महिला कोच ने पुलिस को लिखित में दी थी. वहीं मामले से जुड़े दस्तावेज और अपना फोन भी महिला कोच ने पुलिस के पास जमा कर दिया था.

चंडीगढ़: हरियाणा महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में एसआईटी कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह से पूछताछ (sandeep singh sit interrogated in chandigarh) के लिए उनके आवास पर पहुंची. डीएसपी पलक गोयल की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है. जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आज पीड़ित महिला कोच को भी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के घर लाया गया. एसआईटी की टीम ने पीड़ित जूनियर कोच और आरोपी मंत्री का आमना-सामना कराया. इसके साथ ही खेल मंत्री से एसआईटी की टीम पूछताछ में जुट गई. वहीं, करीब साढ़े चार घंटे के बाद एसआईटी की प्रमुख पलक गोयल हरियाणा के कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह के घर से बाहर निकलीं.

सूत्रों के मुताबिक पीड़ित महिला कोच को लेकर पुलिस सुखना लेक ले गई है, क्योंकि पीड़ित ने अपने बयान में यह बताया था कि जिस दिन उसके साथ सारी घटना खेल मंत्री के आवास पर घटी उसके बाद वह भागकर सुखना लेक गई थी. जहां से उसने उबर कैब की थी.

अब पुलिस सीन री क्रिएट करने के लिए उसको सुखना लेक ले गई है और आज सीन रीक्रिएट होने के बाद पुलिस के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का एक मैप बनाया जाएगा, जिसमें सारे सीक्वेंस को जोड़ा जाएग. उसके बाद माना जा रहा है कि पुलिस पूरे मामले को समझने और 161 और 164 के तहत दर्ज बयानों का मिलान करेगी और उसके हिसाब से आगे इस मामले में और कोई धारा जोड़नी है या नहीं उसको तय करेगी.

सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि पुलिस इन सारी जानकारी के बाद संदीप सिंह को भी इन्वेस्टिगेशन में शामिल करे. वहीं, माना जा रहा है कि जिस तरह से आज संदीप सिंह के घर पर पीड़ित महिला को लाया गया था, वह सीन को रीक्रिएट करने के लिए लाया गया था. ताकि एसआईटी टीम यह समझ पाए कि उस दिन जो भी घटना घटी वह कैसे घटी और किस कमरे में घाटी और किस तरीके से वह पूरा घटनाक्रम रहा. एसआईटी की टीम ने सारी जानकारी पीड़िता से ले ली है. इस सारे घटनाक्रम की मैपिंग के बाद संदीप सिंह को भी जल्द ही एसआईटी की टीम पूछताछ में शामिल कर सकती है.

महिला कोच के वकील दीपांशु बंसल के मुताबिक जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उसके तहत अभी तक संदीप सिंह की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं चंडीगढ़ पुलिस अभी तक इस मामले में सक्रिय नजर नहीं आई थी. उन्होंने बताया कि अब महिला कोच को उनके आवास पर लाया गया है. जहां पर सीन रीक्रिएट किया जाएगा, क्योंकि जो भी वारदात हुई थी, वो सभी घटना इसी आवास पर हुई थी.

उनके वकील ने बताया कि दोनों को आमने-सामने बैठाकर भी एसआईटी की टीम पूछताछ करेगी. इसके साथ ही उनके वकील का कहना है कि इस मामले में भी 376 और 511 धारा लगाने के लिए भी पुलिस पर दबाव डालेंगे और जरूरत पड़ी तो इस मामले में कोर्ट में भी जाएंगे. इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई.

संदीप सिंह (harayna minister sandeep singh) के आवास के बाहर बैरिकेडिंग की गई है. बुधवार की सुबह चंडीगढ़ पुलिस उनके घर पहुंची. सेक्टर-26 थाना के एसएचओ अपनी टीम के साथ संदीप सिंह के घर पहुंचे. माना जा रहा है कि सेक्टर-26 थाने के एसएचओ संदीप सिंह को एसआईटी के सामने पेश होने के लिए नोटिस देने आए थे. एसएचओ संदीप सिंह 5 मिनट के बाद ही मीडिया से बातचीत किए बिना उनके घर से चले गए.

ये भी पढ़ें- खेल मंत्री पर छेड़छाड़ मामला: जूनियर कोच का आरोप, करोड़ों की मिल रही है ऑफर, विदेश भेजने की कर रहे बात

इससे पहले बुधवार सुबह चंडीगढ़ जिला अदालत में महिला कोच के 164 के तहत बयान दर्ज (woman coach statement In chandigarh court) हुए. चंडीगढ़ जिला अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने आरोप लगाने वाली महिला कोच के बयान दर्ज हुए. मंगलवार को इस मामले में सेक्टर 26 थाने में 164 के तहत एसआईटी टीम ने महिला कोच के बयान दर्ज किए थे. इसके साथ ही मामले से जुड़ी तमाम जानकारी महिला कोच ने पुलिस को लिखित में दी थी. वहीं मामले से जुड़े दस्तावेज और अपना फोन भी महिला कोच ने पुलिस के पास जमा कर दिया था.

Last Updated : Jan 4, 2023, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.