ETV Bharat / bharat

मंत्री मुंडे की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला की कार से मिली पिस्टल - मंत्री मुंडे की पत्नी

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली करुणा शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. करुणा शर्मा की कार से पुलिस ने पिस्टल बरामद की है.

महिला की कार से मिली पिस्टल
महिला की कार से मिली पिस्टल
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 5:01 PM IST

बीड : महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली करुणा शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. करुणा शर्मा की कार से पुलिस ने पिस्टल बरामद की है.

करुणा शर्मा ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वह रविवार को परली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करेंगी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के मद्देनजर श्री वैद्यनाथ मंदिर इलाके के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जहां वह पहुंचीं. इस दौरान मुंडे समर्थक और उनकी समर्थक महिलाओं में बहस शुरू हो गई. इसके बाद उन्हें थाने लाया गया, जहां उनकी कार से पिस्टल बरामद हुई है.

बीड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजा रामास्वामी ने एक शिकायत के हवाले से कहा कि शर्मा के साथ आए अरुण मोरे ने गुड्डू तंबोली नाम के एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया. शिकायत के आधार पर शर्मा और मोरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, कार में तलाशी के दौरान पिस्टल मिली है.

करुणा की बहन ने भी लगाए थे आरोप

पहले करुणा की बहन रेणु शर्मा ने धनंजय मुंडे के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद करुणा और धनंजय मुंडे के रिश्ते का पता चला. इस बात की पुष्टि धनंजय मुंडे ने फेसबुक पर पोस्ट कर की थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे कितने समय से रिलेशनशिप में हैं. धनंजय मुंडे ने सबसे पहले फेसबुक पर घोषणा की थी कि करुणा से उनके दो बच्चे हैं. कुछ दिन बाद रेणु शर्मा द्वारा शिकायत वापस लेने के बाद तीन-चार महीने तक मामला शांत रहा. इस बार धनंजय मुंडे ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि करुणा के साथ तलाक का मामला निपट गया है. एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार मामला अदालत में लंबित था.

हत्या की साजिश तो नहीं?

वहीं करुणा लगातार सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर कमेंट कर रही थीं. दो दिन पहले उन्होंने फेसबुक पर लाइव कहा था कि 'मैं परली आऊंगी. मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करूंगी और सब कुछ बताऊंगी'. इसके बाद बीड के राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई. सोशल मीडिया पर करुणा के मुताबिक वह परली आई थीं. बाद में उनके वाहन से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि धनंजय मुंडे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही है.

पढ़ें- धनंजय मुंडे के खिलाफ पूर्व पीड़िता की बड़ी बहन ने शिकायत की
पढ़ें- महाराष्ट्र : कम नहीं हो रही धनंजय मुंडे की मुश्किलें, कथित पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
पढ़ें- धनंजय मुंडे के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने वापस ली शिकायत

(पीटीआई इनपुट के साथ)

बीड : महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली करुणा शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. करुणा शर्मा की कार से पुलिस ने पिस्टल बरामद की है.

करुणा शर्मा ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वह रविवार को परली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करेंगी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के मद्देनजर श्री वैद्यनाथ मंदिर इलाके के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जहां वह पहुंचीं. इस दौरान मुंडे समर्थक और उनकी समर्थक महिलाओं में बहस शुरू हो गई. इसके बाद उन्हें थाने लाया गया, जहां उनकी कार से पिस्टल बरामद हुई है.

बीड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजा रामास्वामी ने एक शिकायत के हवाले से कहा कि शर्मा के साथ आए अरुण मोरे ने गुड्डू तंबोली नाम के एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया. शिकायत के आधार पर शर्मा और मोरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, कार में तलाशी के दौरान पिस्टल मिली है.

करुणा की बहन ने भी लगाए थे आरोप

पहले करुणा की बहन रेणु शर्मा ने धनंजय मुंडे के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद करुणा और धनंजय मुंडे के रिश्ते का पता चला. इस बात की पुष्टि धनंजय मुंडे ने फेसबुक पर पोस्ट कर की थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे कितने समय से रिलेशनशिप में हैं. धनंजय मुंडे ने सबसे पहले फेसबुक पर घोषणा की थी कि करुणा से उनके दो बच्चे हैं. कुछ दिन बाद रेणु शर्मा द्वारा शिकायत वापस लेने के बाद तीन-चार महीने तक मामला शांत रहा. इस बार धनंजय मुंडे ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि करुणा के साथ तलाक का मामला निपट गया है. एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार मामला अदालत में लंबित था.

हत्या की साजिश तो नहीं?

वहीं करुणा लगातार सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर कमेंट कर रही थीं. दो दिन पहले उन्होंने फेसबुक पर लाइव कहा था कि 'मैं परली आऊंगी. मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करूंगी और सब कुछ बताऊंगी'. इसके बाद बीड के राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई. सोशल मीडिया पर करुणा के मुताबिक वह परली आई थीं. बाद में उनके वाहन से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि धनंजय मुंडे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही है.

पढ़ें- धनंजय मुंडे के खिलाफ पूर्व पीड़िता की बड़ी बहन ने शिकायत की
पढ़ें- महाराष्ट्र : कम नहीं हो रही धनंजय मुंडे की मुश्किलें, कथित पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
पढ़ें- धनंजय मुंडे के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने वापस ली शिकायत

(पीटीआई इनपुट के साथ)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.