ETV Bharat / bharat

राजनांदगांव में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, जानिए वजह - राजनांदगांव में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

राजनांदगांव शहर के लखोली में एक महिला ने आत्मदाह woman attempts self immolation in rajnandgaoun करने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल Rajnandgaon Medical College Hospital पहुंचाया गया है. अटल आवास में बने मकान से हटाए जाने से नाराज होकर महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Woman attempts self immolation in rajnandgaoun
राजनांदगांव में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:12 PM IST

राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर

राजनांदगांव: राजनांदगांव में महिला ने आत्मदाह की कोशिश woman attempts self immolation in rajnandgaoun की है. महिला की हालत नाजकु है. वह राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल Rajnandgaon Medical College Hospital में भर्ती है. महिला अटल आवास में बने मकान से हटाने से नाराज थी. जब नगर निगम की टीम उसके द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटा रही थी तो इसी बीच महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया और पलक झपकते ही आग भी लगा ली.

महिला ने की आत्मदाह की कोशिश: आत्मदाह से पहले महिला जोर जोर से चिल्ला रही थी कि ''मेरे को मकान नहीं दे रहे हैं. मेरे बाल बच्चे के साथ रहने नहीं दे रहे.'' इसके बाद उसने किसी को कुछ सोचने समझने का मौका नहीं दिया और आत्मदाह की कोशिश की woman attempts self immolation in rajnandgaoun. हालांकि आसपास के लोगों ने पहले कपड़े और फिर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. इसके बाद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल महिला बयान देने की स्थिति में नहीं है.

यह भी पढ़ें: Surguja: मैनपाट में मिली जलती हुई कार, पीछे की सीट पर था नरकंकाल, हत्या का अंदेशा

राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि " राजनांदगांव के लखोली में नगर निगम ने अटल आवास बनवाया है. निगम को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग आवास में अवैध रुप से निवास कर रहे हैं. उनको निगम ने बुधवार को मकान से हटाने के लिए नोटिस जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि 8 जनवरी 2023 को अवैध रुप से कब्जा करने वाले आवास खाली कर दें. इसी संबंध में बचे नोटिस देने के लिए नगर निगम की टीम गुरुवार को भी गई थी. इन सब के बीच महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और खुद को आगे के हवाले Woman commits self immolation suicide in Lakholi कर लिया.

राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक ''महिला तलाकशुदा है. उसका नाम याशमीन बेगम है और वह बच्चों के साथ रहती है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है."

राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर

राजनांदगांव: राजनांदगांव में महिला ने आत्मदाह की कोशिश woman attempts self immolation in rajnandgaoun की है. महिला की हालत नाजकु है. वह राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल Rajnandgaon Medical College Hospital में भर्ती है. महिला अटल आवास में बने मकान से हटाने से नाराज थी. जब नगर निगम की टीम उसके द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटा रही थी तो इसी बीच महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया और पलक झपकते ही आग भी लगा ली.

महिला ने की आत्मदाह की कोशिश: आत्मदाह से पहले महिला जोर जोर से चिल्ला रही थी कि ''मेरे को मकान नहीं दे रहे हैं. मेरे बाल बच्चे के साथ रहने नहीं दे रहे.'' इसके बाद उसने किसी को कुछ सोचने समझने का मौका नहीं दिया और आत्मदाह की कोशिश की woman attempts self immolation in rajnandgaoun. हालांकि आसपास के लोगों ने पहले कपड़े और फिर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. इसके बाद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल महिला बयान देने की स्थिति में नहीं है.

यह भी पढ़ें: Surguja: मैनपाट में मिली जलती हुई कार, पीछे की सीट पर था नरकंकाल, हत्या का अंदेशा

राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि " राजनांदगांव के लखोली में नगर निगम ने अटल आवास बनवाया है. निगम को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग आवास में अवैध रुप से निवास कर रहे हैं. उनको निगम ने बुधवार को मकान से हटाने के लिए नोटिस जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि 8 जनवरी 2023 को अवैध रुप से कब्जा करने वाले आवास खाली कर दें. इसी संबंध में बचे नोटिस देने के लिए नगर निगम की टीम गुरुवार को भी गई थी. इन सब के बीच महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और खुद को आगे के हवाले Woman commits self immolation suicide in Lakholi कर लिया.

राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक ''महिला तलाकशुदा है. उसका नाम याशमीन बेगम है और वह बच्चों के साथ रहती है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.