भोजपुर : बिहार के भोजपुर में आरा-सासाराम रेलखंड पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के दुलौर टोला के पास ट्रेन से कटकर एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. तीनों की पहचान पास के ही दुलौर टोला के रहने वाले के रूप में की गई. मृत महिला दुलौर टोला गांव के ही पिंटू सिंह की 28 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी है. इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. इसी बीच स्थानीय पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई.
ये भी पढ़ें : मां के सामने 4 साल की बच्ची की ट्रेन से कटकर मौत, पसरा मातम
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप : घटना की जानकारी मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ''प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से कट कर मौत होने का प्रतीत होता है.'' वहीं मृत महिला के मायके वाले भी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए. मायके वालों ने इसे हत्या करार दिया है. मृतका के पिता गड़हनी थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी शिवप्रसन यादव का आरोप है कि बेटी की हत्या कर दी गई है.
" गुरुवार से ही लड़की के साथ मारपीट की जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही जब लड़की के ससुराल पहुंचा तो मौत होने की जानकारी मिली. मेरी बेटी की हत्या की गई है." - शिवप्रसन यादव, मृतक महिला के पिता
मृत महिला के पिता के साथ की गई मारपीट : एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर पहुंचे मृतक महिला के पिता के साथ उसके ससुराल वालों ने मारपीट भी की है.
''घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक के मायके वालों का आरोप है कि तीनों की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. प्रथम दृष्ट्या ट्रेन से कटकर मौत का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.'' - संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी, चरपोखरी