ETV Bharat / bharat

Live Video: घर में घुसकर महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से पीटा - woman and her daughter beaten up

पटना में कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाला एक मामला सामने आया है. यहां महिला और उसकी बेटी को पड़ोसी ने बेरहमी से पीटा. पीड़ित परिवार ने पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाई तो आधा घंटा बाद कॉल करने की बात कहकर फोन काट दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Live Video
Live Video
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 12:37 AM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े घर में घुसकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) की नर्स, उनकी बेटी और पति को पड़ोसी ने जमकर पीटा. मारपीट की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Footage) में कैद हो गई है. मारपीट की घटना के बाद युवती ने पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाई तो पुलिस ने आनाकानी करते हुए फोन काट दिया.

पड़ोसी ने युवती और उसकी मां को बेरहमी से पीटा

घटना गुरुवार सुबह की है. पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के अल्फाबाद कॉलोनी में रहने वाली महालक्ष्मी देवी के घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की कोशिश की गई. बदमाश ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की.

पीड़ितों के अनुसार, महालक्ष्मी देवी अपने घर के दरवाजे के पास सफाई कर रही थीं. उसी समय पड़ोसी बिरजू सहनी अपने बेटे त्रिलोकी और पत्नी के साथ आया और झगड़ा करने लगा. इस दौरान त्रिलोकी ने घर में घुसकर मारपीट की.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक बड़ी बेरहमी से महिला और उसकी बेटी की पिटाई कर रहा है. उसने दोनों महिलाओं पर लात-घूंसों की बरसात कर दी.

पत्नी और बेटी को बचाने आए दिव्यांग की भी युवक ने पिटाई की. इस दौरान माता-पिता बाहर खड़े रहे और बेटे को पड़ोसियों पर हमला करने के लिए उकसाते रहे. पड़ोसियों ने महिला की बेटी को खींचकर ले जाने की कोशिश भी की. युवती ने गेट पकड़कर किसी तरह घर से बाहर जाने से खुद को बचाया. उस दौरान बाल पकड़कर उसे खींचा गया और चेहरे पर लात और घूंसे मारे गए.

यह भी पढ़ें- भाजपा की 'लापता' विधायक पुलिस थाने में मिली

बता दें कि नर्स ने पड़ोसी के खिलाफ कई बार स्थानीय थाना में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को सिर्फ खानापूर्ति कर छोड़ दिया.

नर्स की बेटी ने कहा, पड़ोसी ने पिछले दो साल में कई बार गाली-गलौज और मारपीट की. उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाना से लेकर एसएसपी तक की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज सुबह फिर उन लोगों ने मारपीट की. कई बार थाना में फोन किया, लेकिन पुलिस ने सुध नहीं ली. हम लोगों की जान खतरे में है.

पटना : बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े घर में घुसकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) की नर्स, उनकी बेटी और पति को पड़ोसी ने जमकर पीटा. मारपीट की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Footage) में कैद हो गई है. मारपीट की घटना के बाद युवती ने पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाई तो पुलिस ने आनाकानी करते हुए फोन काट दिया.

पड़ोसी ने युवती और उसकी मां को बेरहमी से पीटा

घटना गुरुवार सुबह की है. पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के अल्फाबाद कॉलोनी में रहने वाली महालक्ष्मी देवी के घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की कोशिश की गई. बदमाश ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की.

पीड़ितों के अनुसार, महालक्ष्मी देवी अपने घर के दरवाजे के पास सफाई कर रही थीं. उसी समय पड़ोसी बिरजू सहनी अपने बेटे त्रिलोकी और पत्नी के साथ आया और झगड़ा करने लगा. इस दौरान त्रिलोकी ने घर में घुसकर मारपीट की.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक बड़ी बेरहमी से महिला और उसकी बेटी की पिटाई कर रहा है. उसने दोनों महिलाओं पर लात-घूंसों की बरसात कर दी.

पत्नी और बेटी को बचाने आए दिव्यांग की भी युवक ने पिटाई की. इस दौरान माता-पिता बाहर खड़े रहे और बेटे को पड़ोसियों पर हमला करने के लिए उकसाते रहे. पड़ोसियों ने महिला की बेटी को खींचकर ले जाने की कोशिश भी की. युवती ने गेट पकड़कर किसी तरह घर से बाहर जाने से खुद को बचाया. उस दौरान बाल पकड़कर उसे खींचा गया और चेहरे पर लात और घूंसे मारे गए.

यह भी पढ़ें- भाजपा की 'लापता' विधायक पुलिस थाने में मिली

बता दें कि नर्स ने पड़ोसी के खिलाफ कई बार स्थानीय थाना में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को सिर्फ खानापूर्ति कर छोड़ दिया.

नर्स की बेटी ने कहा, पड़ोसी ने पिछले दो साल में कई बार गाली-गलौज और मारपीट की. उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाना से लेकर एसएसपी तक की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज सुबह फिर उन लोगों ने मारपीट की. कई बार थाना में फोन किया, लेकिन पुलिस ने सुध नहीं ली. हम लोगों की जान खतरे में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.