ETV Bharat / bharat

Wolf Attack In Sultanpur: भेड़िये ने डेढ़ साल की बच्ची को बनाया निवाला, सोते समय उठाकर ले गया - Wolf ate baby girl in Sultanpur

सुलतानपुर में डेढ़ साल की मासूम बच्ची को भेड़िया (Wolves In Sultanpur) ने अपना निवाला बना लिया. घटना के बाद से मृत बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सुलतानपुर में भेडिया बच्ची को निवाला
सुलतानपुर में भेडिया बच्ची को निवाला
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 4:51 PM IST

सुलतानपुर: जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बल्दीराय के चकमूसी गांव में बुधवार रात को भेड़िया डेढ़ साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया. सुबह ग्रामीणों को बच्ची का मृत शरीर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मृत बच्ची का परिजनों ने गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया है. जबकि इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.

अम्बेडकर नगर के महरूआ थाना अंतर्गत लौटन सेमरी गांव निवासी संदीप कुमार बुधवार शाम बल्दीराय के चकमूसी गांव पहुंचा. जहां बाहर बाग में पन्नी से त्रिपाल डाला और जमीन पर पुआल डालकर सभी रहने लगे. रात में भोजन के बाद सभी सो गए थे. पीड़ित संदीप ने बताया कि रात में जब नींद टूटी तो उसकी बच्ची प्रीती (18 माह) वहां नहीं थी. जिसके बाद संदीप ने बच्ची की काफी तलाश की. मामले की जानकारी लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश में जुट गए. इसी दौरान सभी खोजबीन करते हुए बाग पहुंचे. जहां मासूम बच्ची प्रीती पड़ी मिली. जिसे भेड़िया खा रहा था.

ग्रामीणों को आते देख भेड़िया भाग गया. इसके बाद परिवार वाले शव को उठा लाए. फिर गुरुवार सुबह ही अंतिम संस्कार कर दिया. संदीप ने बताया कि हम लोग गांव के आसपास इसी तरह से अस्थाई रूप से रहते हैं. गांवों में घूम-घूम कर महिलाएं भीख मागती हैं. जबकि वह लोगों के कानों की सफाई और जंगलों से जड़ी बूटी लाकर उसे बेचते और जीवन यापन करते हैं.

वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. वन दरोगा कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक मृतक के परिजनों ने बच्ची का अंतिम संस्कर कर दिया था. बता दें कि घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें- UP board practical exam : पर्यवेक्षकों की सूची जारी, प्रधानाचार्यों को करना होगा यह काम

सुलतानपुर: जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बल्दीराय के चकमूसी गांव में बुधवार रात को भेड़िया डेढ़ साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया. सुबह ग्रामीणों को बच्ची का मृत शरीर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मृत बच्ची का परिजनों ने गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया है. जबकि इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.

अम्बेडकर नगर के महरूआ थाना अंतर्गत लौटन सेमरी गांव निवासी संदीप कुमार बुधवार शाम बल्दीराय के चकमूसी गांव पहुंचा. जहां बाहर बाग में पन्नी से त्रिपाल डाला और जमीन पर पुआल डालकर सभी रहने लगे. रात में भोजन के बाद सभी सो गए थे. पीड़ित संदीप ने बताया कि रात में जब नींद टूटी तो उसकी बच्ची प्रीती (18 माह) वहां नहीं थी. जिसके बाद संदीप ने बच्ची की काफी तलाश की. मामले की जानकारी लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश में जुट गए. इसी दौरान सभी खोजबीन करते हुए बाग पहुंचे. जहां मासूम बच्ची प्रीती पड़ी मिली. जिसे भेड़िया खा रहा था.

ग्रामीणों को आते देख भेड़िया भाग गया. इसके बाद परिवार वाले शव को उठा लाए. फिर गुरुवार सुबह ही अंतिम संस्कार कर दिया. संदीप ने बताया कि हम लोग गांव के आसपास इसी तरह से अस्थाई रूप से रहते हैं. गांवों में घूम-घूम कर महिलाएं भीख मागती हैं. जबकि वह लोगों के कानों की सफाई और जंगलों से जड़ी बूटी लाकर उसे बेचते और जीवन यापन करते हैं.

वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. वन दरोगा कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक मृतक के परिजनों ने बच्ची का अंतिम संस्कर कर दिया था. बता दें कि घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें- UP board practical exam : पर्यवेक्षकों की सूची जारी, प्रधानाचार्यों को करना होगा यह काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.