लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से बुलाया गया है. एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है.
उप्र विधानसभा के विशेष सचिव की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने प्रदेश की सत्रहवीं विधानसभा के साल 2021 का चतुर्थ सत्र बुधवार 15 दिसंबर को 11 बजे पूर्वान्ह से आहूत किया हैं.'
ऐसा समझा जाता है कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले आगामी चुनावों से पहले यह 17 वीं विधानसभा का आखिरी सत्र होगा.
पढ़ें- योगी सरकार का दावा, मुफ्त खाद्यान्न वितरण में डबल डोज देने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
(पीटीआई-भाषा)