तिरुवनंतपुरम : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Khan) ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति पद से उन्हें हटाने के उद्देश्य से लाए गए विधेयकों का अध्ययन करने और जरूरत पड़ने पर सत्तारूढ़ वाम मोर्चा सरकार से आवश्यक स्पष्टीकरण प्राप्त करने के बाद इस विषय पर कार्रवाई करेंगे.
खान ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने विधानसभा द्वारा हाल ही में पारित विधेयकों को अभी तक नहीं देखा है क्योंकि वह पिछले कुछ दिनों से केरल से बाहर थे.
गौरतलब है कि केरल विधानसभा ने मंगलवार को विश्वविद्यालय कानून (संशोधन) विधेयक पारित किया था. इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति पद पर राज्यपाल की जगह प्रख्यात शिक्षाविदों की नियुक्ति की जा सकेगी.
पढ़ें- राज्यपाल को कुलाधिपति पद से हटाने के लिए जारी अध्यादेश अप्रभावी हो गया है: खान
(पीटीआई-भाषा)