नई दिल्ली : संसद के उच्च सदन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम कभी भी नस्लवाद जैसी घटनाओं को अनदेखा नहीं कर सकते. भारत महात्मा गांधी की धरती है. जयशंकर ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नस्लवाद के मामले पर बोलते हुए यह बात कही. ओडिशा (भाजपा) से सांसद अश्विनी वैष्णव ने इस मुद्दे को उठाया था.
उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह ऐसे देश की घटना है जहां बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं. ब्रिटेन के साथ भारत के मजबूत संबंध हैं. आवश्यकता पड़ने पर ऐसे मामलों को उठाया जाएगा.
जयशंकर ने आगे कहा कि हम इन घटनाओं की बहुत बारीकी से निगरानी करेंगे. जरूरत पड़ने पर इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे. यही नहीं भारत हमेशा नस्लवाद और असहिष्णुता के अन्य रूपों के खिलाफ लड़ाई में सफल होगा.
पढ़ें-रश्मि सामंत ने ऑक्सफोर्ड छात्र संघ अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
भारतीय मूल की ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की छात्रा, जिसे छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था, ने अपनी टिप्पणी पर विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था. रश्मि सामंत के कुछ पुराने सोशल मीडिया पोस्ट सामने आए थे, जिसे कई छात्रों ने 'नस्ली' और 'असंवेदनशील' बताया है.