ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir News : जम्मू कश्मीर में सत्ता में आने पर हम बेरोजगारी दूर करने के लिए पर्यटन पर ध्यान देंगे : आजाद - Jammu Kashmir

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद (Former cm Ghulam Nabi Azad) ने डीपीएपी की रैली में कहा कि राज्य में उनकी पार्टी सत्ता में आई तो बेरोजगारी के मुद्दे के समाधान के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर देगी.

Former cm Ghulam Nabi Azad
पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 9:20 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 10:38 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Former cm Ghulam Nabi Azad) ने रविवार को कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में उनकी पार्टी डीपीएपी के सत्ता में आने पर वह बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे का हल करने के लिए पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने पर ध्यान देंगे. पुलवामा में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) की एक रैली में आजाद ने यह भी कहा कि भूस्खलन के चलते रामबन और बनिहाल के बीच राजमार्ग अवरूद्ध होने की पुरानी समस्या का वह सत्ता में आने पर समाधान करेंगे.

  • Chairman DPAP Ghulam Nabi Azad was warmly received by the people of Pulwama today. While addressing a massive public rally Azad assured horticulture rich Pulwama would receive further impetus to industry with modern fruit Mandi, speedy transportation to ferry apple crop to Mandis… pic.twitter.com/kUywudUusH

    — DPAP (@DPAP_office) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए पर्यटन पर ध्यान दिया जाएगा. युवाओं को पर्यटन स्थलों पर होटल-रेस्तरां संचालित करने वाला और अन्य सेवा प्रदाता बनना चाहिए. स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलना चाहिए. युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे जिलों में जाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए.'

आजाद ने कहा कि विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र बनाने के लिए जिन दो चीजों की जरूरत है, वे सड़क संपर्क और बिजली हैं. उन्होंने कहा, 'चाहे शादीमार्ग हो या गुलशनमार्ग, हमें उसे गुलमर्ग की तरह बनाना होगा, ताकि दुनियाभर से लोग आएं. उसके लिए दो चीजों बिजली की आपूर्ति और सड़क संपर्क की जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि 'फलों की ढुलाई के लिए रामबन और बनिहाल के बीच का सड़क-खंड समस्या बन गया है. यह 20 किलोमीटर लंबा खंड साल में करीब करीब छह महीने बंद ही रहता है, जिस कारण हमारे फल काजीगुंड तक पहुंचते हैं और वहीं सड़ जाते हैं.'

ये भी पढ़ें - Placement drive in JK : प्लेसमेंट ड्राइव में जम्मू कश्मीर के 1200 से अधिक स्टूडेंट्स को मिली नौकरी

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Former cm Ghulam Nabi Azad) ने रविवार को कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में उनकी पार्टी डीपीएपी के सत्ता में आने पर वह बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे का हल करने के लिए पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने पर ध्यान देंगे. पुलवामा में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) की एक रैली में आजाद ने यह भी कहा कि भूस्खलन के चलते रामबन और बनिहाल के बीच राजमार्ग अवरूद्ध होने की पुरानी समस्या का वह सत्ता में आने पर समाधान करेंगे.

  • Chairman DPAP Ghulam Nabi Azad was warmly received by the people of Pulwama today. While addressing a massive public rally Azad assured horticulture rich Pulwama would receive further impetus to industry with modern fruit Mandi, speedy transportation to ferry apple crop to Mandis… pic.twitter.com/kUywudUusH

    — DPAP (@DPAP_office) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए पर्यटन पर ध्यान दिया जाएगा. युवाओं को पर्यटन स्थलों पर होटल-रेस्तरां संचालित करने वाला और अन्य सेवा प्रदाता बनना चाहिए. स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलना चाहिए. युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे जिलों में जाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए.'

आजाद ने कहा कि विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र बनाने के लिए जिन दो चीजों की जरूरत है, वे सड़क संपर्क और बिजली हैं. उन्होंने कहा, 'चाहे शादीमार्ग हो या गुलशनमार्ग, हमें उसे गुलमर्ग की तरह बनाना होगा, ताकि दुनियाभर से लोग आएं. उसके लिए दो चीजों बिजली की आपूर्ति और सड़क संपर्क की जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि 'फलों की ढुलाई के लिए रामबन और बनिहाल के बीच का सड़क-खंड समस्या बन गया है. यह 20 किलोमीटर लंबा खंड साल में करीब करीब छह महीने बंद ही रहता है, जिस कारण हमारे फल काजीगुंड तक पहुंचते हैं और वहीं सड़ जाते हैं.'

ये भी पढ़ें - Placement drive in JK : प्लेसमेंट ड्राइव में जम्मू कश्मीर के 1200 से अधिक स्टूडेंट्स को मिली नौकरी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 27, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.