नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार अगले 24 घंटों के भीतर दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं देती है तो भगवा पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष के घर पर पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा.
विधायक ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली की जलापूर्ति में प्रतिदिन करीब 10 करोड़ गैलन की कटौती की है.
एक संवाददाता सम्मेलन में भारद्वाज ने कहा, 'दिल्ली में रोजाना 90 करोड़ गैलन पानी का उपयोग होता है जिसमें से हरियाणा सरकार ने प्रतिदिन करीब 10 करोड़ गैलन पानी की आपूर्ति में कमी कर दी है. भाजपा की इस गंदी राजनीति से दिल्ली के 20 लाख लोगों को पानी की दिक्कत हो रही है.'
पढ़ें - मनजिंदर सिंह सिरसा केस : कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दिया ये निर्देश
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली को उसके हिस्से का पानी अगले 24 घंटों में नहीं मिला तो दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के मकान में पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी.
भारद्वाज ने कहा कि आप अब भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार के इस दबंग रवैये और नीच राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा, 'हरियाणा सरकार बार-बार दिल्ली के पानी को रोक रही है और हमें अक्सर हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है. पानी के कनेक्शन को रोकना ही भाजपा को सही रास्ते पर लाने का एकमात्र तरीका है.'
आप नेता ने कहा, 'राज्य सरकारों के पास बार-बार अदालत जाने का समय और ऊर्जा नहीं है. जब अदालत कड़े शब्दों में फैसला देगी, तभी भाजपा हमारा पानी छोड़ेगी