ETV Bharat / bharat

Illicit relationship in Nawada: अपने दोस्त के साथ बीवी को झूले पर देख भड़का पति, विरोध किया तो पत्नी ने फोड़ा सिर - Illicit relationship in Nawada

Bihar Crime News दोस्त के साथ झूले पर पत्नी को देख कर परदेसी पति भड़क गया और पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाने लगा. जिससे भड़की पत्नी ने अपने पति की जमकर पिटाई कर दी. जख्मी पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र का है. पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 8:47 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर बीवी ने पति को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. घटना जिले के नगर थान क्षेत्र की है. दरअसल, नवादा में अपने ही दोस्त के साथ झूले पर पत्नी को देख कर पति भड़क गया. जब इसका विरोध किया तो उसने अपने पति का रॉड से सिर फोड़ा दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही नगर थाना की पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें : Crime In nawada: नवादा में हथियार समेत दो लोगों को ग्रामीणों ने पीटा, छिनतई करते रंगे हाथ पकड़े गए थे

.. जब बेवफा हुई पत्नी ! : दरअसल, 2014 में जख्मी युवक की शादी हुई थी, पेशे से वो कारपेंटर था. शादी के बाद जब बोझ बढ़ा तो उसे कमाने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ा. बीवी को घर पर छोड़कर युवक दिल्ली आ गया. इसी बीच उसके दोस्त का घर में आना-जाना लगा रहा. उसकी पत्नी कब उसके दोस्त को दिल दे बैठी पता ही नहीं चला. इधर लड़की के अवैध संबंध की भनक घरवालों को लग चुकी थी. लेकिन लोक लाज के डर से वो अपने बेटे से भी घर वाले नहीं कह पा रहे थे.

परिजनों ने बताई 'बहू' की करतूत: एक दिन हिम्मत करके घरवालों ने उसके पति को उसके पत्नी की सारी प्रेम कहानी सुना डाली, पति को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ. उसे लगा कि घरवाले उसके साथ षड़यंत्र कर रहे हैं. लेकिन जब उसने उसे अपने दोस्त के साथ पार्क में झूला झूलते देखा तो उसके पैरों की जमीन ही खिसक गई. उसे पूरा माजरा समझते देर नहीं लगी. जैसे ही युवक ने अपनी पत्नी को डांटना शुरू किया और बेवफाई की उलाहना देना शुरू किया उसने पास ही रखे रॉड से उसे लहुलूहान कर दिया. पति पार्क में ही गिरकर छटपटाने लगा. दोनों ने उसे अस्पताल ले जाने की भी जहमत नहीं उठाई.

युवक की हालत खतरे से बाहर: इधर उसको इस हालत में देखकर स्थानीय लोगों ने घरवालों को खबर दी. घर के लोग भागे-भागे पार्क पहुंचे. तब तक बहुत खून बह चुका था. परिजन उसे जख्मी हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज जारी है. परिवार वालों ने पुलिस से उसकी सुरक्षा की गुहार लगाई है. अस्पताल में तैनात चिकित्सक हक अंसारी ने इलाज कर मरहम पट्टी की. डॉक्टरों ने बताया कि युवक खतरे से बाहर है.

''हमारी शादी 2014 में हुई थी. इस बीच मैं काम के सिलसिले में महीने भर के लिए दूसरे प्रदेश गया हुआ था. मेरा हमेशा आना-जाना रहता है. मेरी गैरमौजूदगी में मेरा दोस्त मेरे घर पर आता-जाता रहता था. उसका व्यवहार किसी दोस्त, देवर या भाई की तरह नहीं था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका की तरह रहने लगे. अक्सर घूमने के लिए बाहर जाने लगे.''- पीड़ित पति

अभी तक दर्ज नहीं कराई शिकायत: अब पति को समझ में नहीं आ रहा है कि वे शिकायत करें तो किसकी करे? क्योंकि जिसने उसके साथ 7 जन्मों तक साथ निभाने की विदा किया था. जिस दोस्त को घर परिवार को देखरेख करने को कहा था, उसी ने दगा दे दिया. इसके बावजूद उसने खुद के जान की सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. ताकि फिर से उसके साथ मारपीट की घटना न हो. वहीं इस घटना को लेकर इलाके में तरह की चर्चा हो रही है. पूरे प्रकरण पर आरोपी पत्नी का पक्ष नहीं आया है.

नवादा : बिहार के नवादा में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर बीवी ने पति को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. घटना जिले के नगर थान क्षेत्र की है. दरअसल, नवादा में अपने ही दोस्त के साथ झूले पर पत्नी को देख कर पति भड़क गया. जब इसका विरोध किया तो उसने अपने पति का रॉड से सिर फोड़ा दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही नगर थाना की पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें : Crime In nawada: नवादा में हथियार समेत दो लोगों को ग्रामीणों ने पीटा, छिनतई करते रंगे हाथ पकड़े गए थे

.. जब बेवफा हुई पत्नी ! : दरअसल, 2014 में जख्मी युवक की शादी हुई थी, पेशे से वो कारपेंटर था. शादी के बाद जब बोझ बढ़ा तो उसे कमाने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ा. बीवी को घर पर छोड़कर युवक दिल्ली आ गया. इसी बीच उसके दोस्त का घर में आना-जाना लगा रहा. उसकी पत्नी कब उसके दोस्त को दिल दे बैठी पता ही नहीं चला. इधर लड़की के अवैध संबंध की भनक घरवालों को लग चुकी थी. लेकिन लोक लाज के डर से वो अपने बेटे से भी घर वाले नहीं कह पा रहे थे.

परिजनों ने बताई 'बहू' की करतूत: एक दिन हिम्मत करके घरवालों ने उसके पति को उसके पत्नी की सारी प्रेम कहानी सुना डाली, पति को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ. उसे लगा कि घरवाले उसके साथ षड़यंत्र कर रहे हैं. लेकिन जब उसने उसे अपने दोस्त के साथ पार्क में झूला झूलते देखा तो उसके पैरों की जमीन ही खिसक गई. उसे पूरा माजरा समझते देर नहीं लगी. जैसे ही युवक ने अपनी पत्नी को डांटना शुरू किया और बेवफाई की उलाहना देना शुरू किया उसने पास ही रखे रॉड से उसे लहुलूहान कर दिया. पति पार्क में ही गिरकर छटपटाने लगा. दोनों ने उसे अस्पताल ले जाने की भी जहमत नहीं उठाई.

युवक की हालत खतरे से बाहर: इधर उसको इस हालत में देखकर स्थानीय लोगों ने घरवालों को खबर दी. घर के लोग भागे-भागे पार्क पहुंचे. तब तक बहुत खून बह चुका था. परिजन उसे जख्मी हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज जारी है. परिवार वालों ने पुलिस से उसकी सुरक्षा की गुहार लगाई है. अस्पताल में तैनात चिकित्सक हक अंसारी ने इलाज कर मरहम पट्टी की. डॉक्टरों ने बताया कि युवक खतरे से बाहर है.

''हमारी शादी 2014 में हुई थी. इस बीच मैं काम के सिलसिले में महीने भर के लिए दूसरे प्रदेश गया हुआ था. मेरा हमेशा आना-जाना रहता है. मेरी गैरमौजूदगी में मेरा दोस्त मेरे घर पर आता-जाता रहता था. उसका व्यवहार किसी दोस्त, देवर या भाई की तरह नहीं था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका की तरह रहने लगे. अक्सर घूमने के लिए बाहर जाने लगे.''- पीड़ित पति

अभी तक दर्ज नहीं कराई शिकायत: अब पति को समझ में नहीं आ रहा है कि वे शिकायत करें तो किसकी करे? क्योंकि जिसने उसके साथ 7 जन्मों तक साथ निभाने की विदा किया था. जिस दोस्त को घर परिवार को देखरेख करने को कहा था, उसी ने दगा दे दिया. इसके बावजूद उसने खुद के जान की सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. ताकि फिर से उसके साथ मारपीट की घटना न हो. वहीं इस घटना को लेकर इलाके में तरह की चर्चा हो रही है. पूरे प्रकरण पर आरोपी पत्नी का पक्ष नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.