ETV Bharat / bharat

Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में दिग्विजय का नाम सुनते ही क्यों झल्ला उठे कमलनाथ - बीजेपी ने पूछे सवाल

दिग्विजय सिंह Digvijay Singh भी भर सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन. इस संभावना पर जब कमलनाथ Kamal Nath के सामने सवाल आया तो उनकी प्रतिक्रिया काबिलेगौर थी. क्या दिग्विजय इस पद के योग्य हैं, इस सवाल पर भी कमलनाथ ने सीधा जवाब नहीं दिया. दिग्विजय को लेकर कमलनाथ की इस रिएक्शन के बाद बीजेपी चुटकी ले रही है. बीजेपी का कहना है कि दिग्विजय से जुड़े सवाल पर कमलनाथ की झुंझलाहट को क्या समझा जाए. (Why Kamal Nath furious) (Congress President poll) (Digvijay Singh president election) (Digvijay Singh Files Nomination)

Congress President pol
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में दिग्विजय
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 9:46 PM IST

भोपाल। जिस तरह से कांग्रेस में पल- पल राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहे हैं और कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पार्टी में तलाश जारी है. अशोक गहलोत की दावेदारी कमजोर पड़ने के बाद दिग्विजय सिंह एक विकल्प के तौर पर उभरे हैं. खास बात यह है कि वो हमेशा से बीजेपी का सॉफ्ट टारगेट रहे हैं. गांधी परिवार से वफादारी और संगठन पर पकड़ के लिहाज से दिग्विजय एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. उनके नाम की अटकलें तेज़ होने पर कमलनाथ से भोपाल में जब पूछा गया तो जवाब था कि ये आपको दिग्विजय सिंह से पूछना चाहिए कि वो इच्छुक हैं कि नहीं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में दिग्विजय

क्या बोले कमलनाथ : कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह की योग्यता को लेकर भी बयान दिया कि मेरे योग्य मानने और नहीं मानने का सवाल नहीं है. असल में सवाल ये है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर दिग्विजय सिंह का नाम चलने भर से क्या असहज हो रहे हैं कमलनाथ. इस मामले को लेकर बीजेपी अब कमलनाथ के इस बयान पर सवाल उठा रही है.

Congress President poll दिग्विजय सिंह लड़ेंगे चुनाव! 30 सितंबर को फाइल कर सकते हैं नॉमिनेशन, केरल से दिल्ली बुलाया गया

बीजेपी ने पूछे सवाल : बीजेपी का कहना है कि दिग्विजय सिंह के नाम पर कमलनाथ के झल्लाने की वजह क्या है. बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने पूछा है कि क्या दिग्विजय सिंह की योग्यता के सवाल पर कमलनाथ ने कन्नी काट ली, क्या कमलनाथ उन्हें योग्य नहीं समझते. (Why Kamal Nath furious) (Congress President poll) (Digvijay Singh president election) (Digvijay Singh Files Nomination)

भोपाल। जिस तरह से कांग्रेस में पल- पल राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहे हैं और कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पार्टी में तलाश जारी है. अशोक गहलोत की दावेदारी कमजोर पड़ने के बाद दिग्विजय सिंह एक विकल्प के तौर पर उभरे हैं. खास बात यह है कि वो हमेशा से बीजेपी का सॉफ्ट टारगेट रहे हैं. गांधी परिवार से वफादारी और संगठन पर पकड़ के लिहाज से दिग्विजय एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. उनके नाम की अटकलें तेज़ होने पर कमलनाथ से भोपाल में जब पूछा गया तो जवाब था कि ये आपको दिग्विजय सिंह से पूछना चाहिए कि वो इच्छुक हैं कि नहीं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में दिग्विजय

क्या बोले कमलनाथ : कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह की योग्यता को लेकर भी बयान दिया कि मेरे योग्य मानने और नहीं मानने का सवाल नहीं है. असल में सवाल ये है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर दिग्विजय सिंह का नाम चलने भर से क्या असहज हो रहे हैं कमलनाथ. इस मामले को लेकर बीजेपी अब कमलनाथ के इस बयान पर सवाल उठा रही है.

Congress President poll दिग्विजय सिंह लड़ेंगे चुनाव! 30 सितंबर को फाइल कर सकते हैं नॉमिनेशन, केरल से दिल्ली बुलाया गया

बीजेपी ने पूछे सवाल : बीजेपी का कहना है कि दिग्विजय सिंह के नाम पर कमलनाथ के झल्लाने की वजह क्या है. बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने पूछा है कि क्या दिग्विजय सिंह की योग्यता के सवाल पर कमलनाथ ने कन्नी काट ली, क्या कमलनाथ उन्हें योग्य नहीं समझते. (Why Kamal Nath furious) (Congress President poll) (Digvijay Singh president election) (Digvijay Singh Files Nomination)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.