हैदराबाद: वैलेंटाइन डे वीक कल यानी 7 फरवरी से शुरू होने वाला है. इस वीक का हर दिन लवर्स के लिए खास होता है. हर स्पेशल डे पर आशिक अपने अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार का इजहार करते हैं, जिसका रिजल्ट उन्हें खासकर वैलेंटाइन डे पर मिलता है. यह स्पेशल वीक 'रोज डे' से शुरू होता है, उसके बाद 'प्रपोज डे', 'चॉकलेट डे' और चौथे दिन 'टेडी डे' होता है. कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर इस स्पेशल वीक में 'टेडी डे' क्यों मनाया जाता है? इस डे का वैलेंटाइन डे वीक से क्या नाता है? प्यार और सॉफ्ट टॉय का इससे क्या कनेक्शन है? अगर ये सवाल आपके भी मन में भी आता है, तो इस बार टेडी डे सेलिब्रेट करने से पहले जान लें कि आखिर क्यों मनाया जाता है यह स्पेशल डे...
टेडी डे की हिस्ट्री
टेडी बियर डे को सेलिब्रेट करने के पीछे 14 नवंबर की एक दिलचस्प कहानी है. जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर 1902 को अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर 'टेडी' रूजवेल्ट भालू का शिकार करने निकले थे. इस दौरान उनके सहायक ने एक काले भालू को पेड़ से बांध दिया था. लेकिन राष्ट्रपति थियोडोर 'टेडी' रूजवेल्ट को तड़पते हुए जानवरों को मारना, शिकार के नियमों के खिलाफ लगा.
भालू की मासूमियत देखकर राष्ट्रपति रूजवेल्ट को उस पर दया आ गई. राष्ट्रपति ने भले ही उस भालू को नहीं मारा, लेकिन उन्होंने उस भालू का एक कार्टून बनवा लिया. यह कार्टून 16 नवंबर 1902 को एक अमेरिकी अखबार में भी छापा गया था. अमेरिकी खिलौनों का स्टोर संचालित करने वाले मॉरिस मिचटॉम कार्टून से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने इस भालू के आकार का एक खिलौना ही बना डाला. क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति का नाम रूजवेल्ट का निक नेम 'टेडी' था और उन्होंने एक बियर की जान बचाई थी, इसलिए मॉरिस मिचटॉम ने उस सॉफ्ट टॉय का नाम 'टेडी बियर' रख दिया और तब से टेडी बियर प्यार का प्रतीक माना जाने लगा.
क्यों मनाया जाता है 'टेडी डे'?
चूंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर 'टेडी' रूजवेल्ट की वजह से पहली बार 'टेडी बियर' का आविष्कार हुआ था. इसे एक कपल ने बनाया था. इसलिए वैलेंटाइन डे वीक में 10 फरवरी को 'टेडी डे' के तौर इस शामिल कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: Valentines Week : ये है प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर, 7 दिन की खास बातें