ETV Bharat / bharat

क्या सचिन पायलट की मुलाकात प्रियंका गांधी से नहीं हुई ? - राजस्थान में सियासी नियुक्तियां

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में मचे सियासी संग्राम (Rajasthan Politics) को लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा कि पार्टी में ऑल इज वेल की स्थिति है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को पहले अपना घर संभालना चाहिए, उसके बाद कोई टिप्पणी करें. क्या सचिन पायलट की प्रियंका से बातचीत हुई, कब होगा कैबिनेट का विस्तार. माकन ने सारे सवालों के दिए हैं जवाब. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

अजय माकन ने बताया सच
अजय माकन ने बताया सच
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 4:32 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर : क्या राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है ? क्या सचिन पायलट की अनदेखी की जा रही है ? क्या प्रियंका गांधी ने सचिन पायलट से मिलने से इनकार कर दिया ? मीडिया में ये सारे सवाल लगातार घूम रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने इन सारे सवालों के साफ-साफ जवाब दिए हैं. उन्होंने कहा कि पायलट हमारे सीनियर नेता हैं. वह हमारे एसेट हैं. स्टार लीडर और प्रचारक भी हैं. ऐसे में उनकी अनदेखी कभी नहीं की जा सकती है.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि यह खबर भी गलत है कि प्रियंका गांधी ने उन्हें समय नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी खुद 10 दिनों से दिल्ली में ही नहीं हैं. यह सर्वविदित है. ऐसे में समय नहीं देने का तो सवाल ही नहीं उठता.

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि सचिन पायलट की प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल और मुझसे लगातार बातचीत होती रही है. वह सभी नेताओं के संपर्क में हैं.

कैबिनेट में फिलहाल 9 पद खाली

कई विधायकों की बयानबाजी पर माकन ने कहा राजस्थान कैबिनेट में फिलहाल नौ पद खाली हैं. राजनीतिक नियुक्तियां भी होनी हैं. इन सब मुद्दों पर काम चल रहा है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीनियर लीडर सीपी जोशी सबसे बात कर रहे हैं. पार्टी अच्छे लोगों को नियुक्त करेगी.

अजय माकन ने बताया सच

कांग्रेस का जन्म त्याग और बलिदान से हुआ

माकन ने कहा सभी विधायकों को समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस का जन्म त्याग और बलिदान से हुआ है. जब भी राजनीतिक नियुक्तियां होंगी, तो हमेशा इस बात का ध्यान रख जाएगा कि कौन अनुशासित सिपाही है. विधायकों को मेरी यही राय है कि अनुशासन का ख्याल रखें. पार्टी फोरम पर अपनी बात रखें, सार्वजनिक मंच पर नहीं.

पढ़ेंः 'गहलोत पहले मुख्यमंत्री जिन्हें विधायकों ने बंधक बनाया, विधानसभा क्षेत्र में विधायक CM बनकर मचा रहे लूट'

कैबिनेट विस्तार कब होगा, इस सवाल के जवाब में माकन ने कहा हम सभी लोगों से बात कर रहे हैं. पिछले वर्ष राजनीतिक संकट था, ऐसे में समय लग गया. अब हमारी कोशिश है वरिष्ठता और वर्गों को ध्यान में रखते हुए ही नियुक्तियां करेंगे. माकन ने कहा पार्टी में ऑल इज वेल है, विपक्ष को कोई मौका नहीं मिलेगा. विपक्ष पहले अपना घर संभाले.

पढ़ें : Rajasthan Political Crisis: दिल्ली दरबार में 5 दिन बैठे रहे पायलट...फिर भी झोली रही खाली...ना राहुल मिले ना प्रियंका!

आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में फिर से उबाल उस समय आ गया जब पायलट ने यह कहा कि उनकी समस्याओं को सुनने के लिए बनाई गई कमेटी अपना काम करने में असफल रही है. इसके बाद वे दिल्ली भी आए. यहां आने के बाद उनकी किन नेताओं से बात हुई, इसे सार्वजनिक नहीं किया गया. मीडिया के एक वर्ग में यह खबर चली थी कि उनकी कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात नहीं हो सकी, इसलिए वह जयपुर लौट आए.

सूत्र ये भी बताते हैं कि अशोक गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जल्दीबाजी नहीं चाहते हैं. पायलट गुट के किन विधायकों को समायोजित किया जाएगा, इस पर स्थिति साफ नहीं हुई है.

नई दिल्ली/जयपुर : क्या राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है ? क्या सचिन पायलट की अनदेखी की जा रही है ? क्या प्रियंका गांधी ने सचिन पायलट से मिलने से इनकार कर दिया ? मीडिया में ये सारे सवाल लगातार घूम रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने इन सारे सवालों के साफ-साफ जवाब दिए हैं. उन्होंने कहा कि पायलट हमारे सीनियर नेता हैं. वह हमारे एसेट हैं. स्टार लीडर और प्रचारक भी हैं. ऐसे में उनकी अनदेखी कभी नहीं की जा सकती है.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि यह खबर भी गलत है कि प्रियंका गांधी ने उन्हें समय नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी खुद 10 दिनों से दिल्ली में ही नहीं हैं. यह सर्वविदित है. ऐसे में समय नहीं देने का तो सवाल ही नहीं उठता.

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि सचिन पायलट की प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल और मुझसे लगातार बातचीत होती रही है. वह सभी नेताओं के संपर्क में हैं.

कैबिनेट में फिलहाल 9 पद खाली

कई विधायकों की बयानबाजी पर माकन ने कहा राजस्थान कैबिनेट में फिलहाल नौ पद खाली हैं. राजनीतिक नियुक्तियां भी होनी हैं. इन सब मुद्दों पर काम चल रहा है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीनियर लीडर सीपी जोशी सबसे बात कर रहे हैं. पार्टी अच्छे लोगों को नियुक्त करेगी.

अजय माकन ने बताया सच

कांग्रेस का जन्म त्याग और बलिदान से हुआ

माकन ने कहा सभी विधायकों को समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस का जन्म त्याग और बलिदान से हुआ है. जब भी राजनीतिक नियुक्तियां होंगी, तो हमेशा इस बात का ध्यान रख जाएगा कि कौन अनुशासित सिपाही है. विधायकों को मेरी यही राय है कि अनुशासन का ख्याल रखें. पार्टी फोरम पर अपनी बात रखें, सार्वजनिक मंच पर नहीं.

पढ़ेंः 'गहलोत पहले मुख्यमंत्री जिन्हें विधायकों ने बंधक बनाया, विधानसभा क्षेत्र में विधायक CM बनकर मचा रहे लूट'

कैबिनेट विस्तार कब होगा, इस सवाल के जवाब में माकन ने कहा हम सभी लोगों से बात कर रहे हैं. पिछले वर्ष राजनीतिक संकट था, ऐसे में समय लग गया. अब हमारी कोशिश है वरिष्ठता और वर्गों को ध्यान में रखते हुए ही नियुक्तियां करेंगे. माकन ने कहा पार्टी में ऑल इज वेल है, विपक्ष को कोई मौका नहीं मिलेगा. विपक्ष पहले अपना घर संभाले.

पढ़ें : Rajasthan Political Crisis: दिल्ली दरबार में 5 दिन बैठे रहे पायलट...फिर भी झोली रही खाली...ना राहुल मिले ना प्रियंका!

आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में फिर से उबाल उस समय आ गया जब पायलट ने यह कहा कि उनकी समस्याओं को सुनने के लिए बनाई गई कमेटी अपना काम करने में असफल रही है. इसके बाद वे दिल्ली भी आए. यहां आने के बाद उनकी किन नेताओं से बात हुई, इसे सार्वजनिक नहीं किया गया. मीडिया के एक वर्ग में यह खबर चली थी कि उनकी कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात नहीं हो सकी, इसलिए वह जयपुर लौट आए.

सूत्र ये भी बताते हैं कि अशोक गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जल्दीबाजी नहीं चाहते हैं. पायलट गुट के किन विधायकों को समायोजित किया जाएगा, इस पर स्थिति साफ नहीं हुई है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.