ETV Bharat / bharat

अमिताभ-अक्षय तेल के बढ़ते दामों पर अब चुप क्यों हैं, कांग्रेस नेता ने किया सवाल - नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बॉलीवुड कलाकारों से सवाल किया कि संप्रग सरकार में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट करने वाले ये कलाकार अब चुप क्यों हैं. बच्चन और कुमार जैसे सितारों ने तब ट्वीट किए थे, जब पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई थी.उन्होंने कहा अब इसकी कीमत करीब 100 रुपए प्रति लीटर है. वे चुप क्यों हैं? क्या उनमें मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है?

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 11:40 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 7:23 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने अमिताभ बच्चन एवं अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड कलाकारों से सवाल किया कि संप्रग सरकार में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट करने वाले ये कलाकार अब चुप क्यों हैं.

पटोले ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बच्चन और कुमार जैसे सितारों ने तब ट्वीट किए थे, जब पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई थी.उन्होंने कहा अब इसकी कीमत करीब 100 रुपए प्रति लीटर है. वे चुप क्यों हैं? क्या उनमें मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है?

अमिताभ-अक्षय को नहीं करने देंगे राज्य में शूटिंग

महाराष्ट्र कांग्रेस ने गुरुवार को चेतावनी दी कि सार्वजनिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने में विफल अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग राज्य में नहीं होने देगी. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी की है, जबकि किसान पिछले तीन महीनों से दिल्ली के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

पटोले ने कहा कि इन गंभीर संकटों के बीच अमिताभ बच्चन और अक्षय सहित कई हस्तियां, जिन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अतीत में कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी, वे इस समय बिल्कुल चुप हैं. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि पार्टी प्रदेश में इन लोगों की फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देगी.

पढ़ें : लगातार दसवें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, डालें एक नजर

उन्होंने कहा संप्रग सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम करती थी, इसलिए वे इसकी आलोचना कर सकते थे. आमजन को राहत देने के लिए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम कम किए जाने की अपील की.

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने अमिताभ बच्चन एवं अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड कलाकारों से सवाल किया कि संप्रग सरकार में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट करने वाले ये कलाकार अब चुप क्यों हैं.

पटोले ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बच्चन और कुमार जैसे सितारों ने तब ट्वीट किए थे, जब पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई थी.उन्होंने कहा अब इसकी कीमत करीब 100 रुपए प्रति लीटर है. वे चुप क्यों हैं? क्या उनमें मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है?

अमिताभ-अक्षय को नहीं करने देंगे राज्य में शूटिंग

महाराष्ट्र कांग्रेस ने गुरुवार को चेतावनी दी कि सार्वजनिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने में विफल अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग राज्य में नहीं होने देगी. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी की है, जबकि किसान पिछले तीन महीनों से दिल्ली के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

पटोले ने कहा कि इन गंभीर संकटों के बीच अमिताभ बच्चन और अक्षय सहित कई हस्तियां, जिन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अतीत में कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी, वे इस समय बिल्कुल चुप हैं. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि पार्टी प्रदेश में इन लोगों की फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देगी.

पढ़ें : लगातार दसवें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, डालें एक नजर

उन्होंने कहा संप्रग सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम करती थी, इसलिए वे इसकी आलोचना कर सकते थे. आमजन को राहत देने के लिए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम कम किए जाने की अपील की.

Last Updated : Feb 18, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.