नई दिल्ली : अगर दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में बर्फबारी हो, तो पूरा शहर कैसा दिखेगा. एक ट्विटर यूजर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए इन शहरों की कई तस्वीरें बनाई हैं. ट्विटर यूजर अंगशुमन चौधरी ने नई दिल्ली और कोलकाता की बर्फ की मोटी सफेद चादर में लिपटी एआई-जनित तस्वीरें पोस्ट कीं.
-
Kolkata, snowed in... pic.twitter.com/NL3IpkIFUX
— Angshuman Choudhury (@angshuman_ch) January 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Kolkata, snowed in... pic.twitter.com/NL3IpkIFUX
— Angshuman Choudhury (@angshuman_ch) January 4, 2023Kolkata, snowed in... pic.twitter.com/NL3IpkIFUX
— Angshuman Choudhury (@angshuman_ch) January 4, 2023
इनमें एक तस्वीर में बर्फ से ढके इंडिया गेट को दिखाया गया है, वहीं दूसरी तस्वीर में पुरानी दिल्ली की गलियों और वहां के ऐतिहासिक गेट को दिखाया गया है. चौधरी ने लिखा है कि अगर यहां पर भारी बर्फबारी होगी, तो पुराने और नए शहर किस प्रकार दिखेंगे, मैं हमेशा से इस सोच के प्रति आकर्षित रहा हूं और एआई ने मुझे इनकी तस्वीरों को बनाने में काफी मदद की है.
अंगशुमन ने दिल्ली के साथ-साथ कोलकाता की भी तस्वीरें प्रकाशित की हैं. उन्होंने बर्फ से ढके ट्राम और कारों को दिखाया है. उन्होंने मिडजर्नी सॉफ्टवेयर के जरिए इन तस्वीरों को दिखाया है.
एक यूजर ने लिखा है कि दिल्ली तो बिलकुल ही कश्मीर जैसा दिख रहा है, मुझे लगता है कि यह मुगल कालीन ढांचों की वजह से ऐसा दिख रहा है. एक दूसरे यूजर ने लिखा शायद यह तस्वीर मेरी जिंदगी में ही हकीकत बन सकती है, यदि जलवायु इतनी तेजी से बदलता रहा तो.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं तो मुंबई की तस्वीर देखने के लिए उत्सुक हूं, पता नहीं यह कैसा दिखेगा. बल्कि मुझे तो लग रहा है कि मुंबई में बर्फबारी हुई, तो यह लंबे समय तक अपना रंग भी नहीं रख पाएगा.
ये भी पढ़ें : बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी के बाद निखरी उत्तराखंड की वादियां