रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर दुबई के लोगों से डील करने का आरोप लगाया. सीएम भूपेश ने कहा कि ईडी की कार्रवाई से पहले अमित शाह और पीएम मोदी आते हैं और उसके तुरंत बाद करोड़ों रुपये बरामद हो जाते हैं.
भूपेश बघेल का प्रधानमंत्री से सवाल: भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सीधे लड़ाई नहीं लड़ सकती हैं. शुक्रवार को भाजपा ने दो घोषणा पत्र जारी किया. एक घोषणा पत्र हिंदी में था जो भाजपा के लेटर पैड पर था. दूसरा घोषणा पत्र इंग्लिश में था जो ईडी के लेटर पेड पर था. पीएम मोदी मुझसे सवाल पूछ रहे हैं कि दुबई के लोगों से क्या संबंध है, लेकिन मैं पीएम मोदी से सवाल पूछता हूं कि उनका दुबई के लोगों से क्या संबंध हैं. लुक आउट जारी करने के बाद भी महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो रही हैं. उनकी गिरफ्तारी करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है. महादेव सट्टा एप बंद क्यों नहीं हुआ. उस ऐप को बंद करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है.
आपका दुबई के लोगों से क्या डील हुई है? अगर डील नहीं हुई है तो इसे बंद क्यों नहीं करते ? अगर बंद नहीं करते तो आपकी डील हुई हैं. कोई भी किसी के नाम से मेल भेज देगा. उस मेल की विश्वसनीयता क्या है. मेल में क्या 508 करोड़ रुपये की जांच की बात की जाती हैं. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी चुनाव आयोग की टीम फिर होटल कैसे पहुंचा रुपया: सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी घूम रहे हैं उसके बावजूद कैसे पैसा होटल तक पहुंच गया. ये भाजपा का निकम्मापन है. पैसा पकड़ने के बाद ड्राइवर ने बताया कि बघेल जी को देना है. बघेल जी तो बहुत सारे हैं. इसके बाद वहां से मेल आ जाता है. इसका मतलब भाजपा का दुबई के लोगों से संपर्क है. महादेव सट्टा से जुड़े आरोपियों के साथ भाजपा और पीएम मोदी का संबंध हैं और हमें बदनाम कर रहे हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि "लोगों को डराना, लोगों को फंसाना और कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराना उनका काम है.लेकिन छत्तीसगढ़ में डरने वाले मतदाता या नेता नहीं हैं. भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर जब मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल किया गया तो उन्होंने बोला कि यह कॉपी है.