हैदराबाद : आईएमडी के डीजीएम डॉ. मृत्युंजय महापात्रा (Dr. Mrityunjay Mohapatra, DGM of IMD) ने कहा कि हमने मछुआरों को 2 दिसंबर से समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. इसके अलावा किसानों को सलाह दी जाती है कि वे उत्तर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अपनी कटी हुई खड़ी फसलों को सुरक्षित कर लें वरना इससे काफी नुकसान होगा.
उप महाप्रबंधक, आईएमडी महापात्रा ने कहा कि 4 दिसंबर को ओडिशा में कुछ स्थानों पर, 5 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में और 5 व 6 दिसंबर को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा देखी जाएगी.
उन्होंने कहा कि अंडमान सागर के ऊपर आज 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. यह 3 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 4 दिसंबर की सुबह तक उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के पास पहुंच जाएगा. पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा की गति 90-110 किमी प्रति घंटे होगी.
डॉ मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि दक्षिण थाईलैंड और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर बना एक कम दबाव का क्षेत्र आज 12 घंटे में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर और अंडमान के ऊपर केंद्र की ओर बढ़ने की संभावना है. जो 2 दिसंबर तक अवसाद और 3 दिसंबर तक इंट्रासाइकिल तूफान में तेज हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- चालाक चीन की हर चाल पर पैनी नजर, भारतीय सेना को मिला 'इजरायली Heron ड्रोन'
आईएमडी वैज्ञानिक आरके जेनामणि (IMD Scientist RK Jenamani) ने कहा कि अगले कुछ दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ (WD) आएंगे. पिछला डब्ल्यूडी 23-24 अक्टूबर को आया था. अब यह 2-3 दिसंबर के आसपास आएगा, उत्तर भारत में बारिश होगी. पहाड़ों पर भी बारिश होगी. हवा भी चलेगी, इसलिए प्रदूषण और स्मॉग की स्थिति में सुधार होगा.