मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक गांव में अपने ससुराल वालों की इच्छा के मुताबिक बेटे को जन्म देने में असमर्थता जताने पर एक महिला और उसकी तीन बेटियों को उसके पति ने कथित तौर पर कीटनाशक खाने के लिए मजबूर किया. यह घटना जिले के गाजोल उपमंडल के गोसानीबाग गांव में सोमवार रात सामने आई. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है. वहीं, उसकी एक बेटी की हालत स्थिर है.
पीड़ित महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने 12 साल पहले गौड़ कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अपनी पसंद के दूल्हे से शादी की थी. पति और ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया गया. उसपर तीन बेटियों के बाद एक बेटे को जन्म देने के लिए दबाव बनाया गया. उन्होंने आगे कहा कि दामाद अक्सर बेटे को जन्म न दे पाने को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था. इस बीच सोमवार रात 8 बजे दामाद ने उनकी बेटी और तीन नातिन को मारने के लिए जबरदस्ती कीटनाशक खिलाए. आगे कहा कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके क्योंकि वह अपनी बेटी और पोती के इलाज में व्यस्त थे.
मेरे दामाद का इरादा अपनी पसंद की दूसरी लड़की से शादी करने के लिए मेरी बेटी और तीन लड़कियों को मारने का था. सौभाग्य से दोनों नातिन किसी तरह घर से बाहर निकलने में कामयाब रहीं और जंगल के रास्ते भाग गईं. उन्होंने शोर मचाया. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. गांव वाले मेरी बीमार बेटी और मेरी एक नाती को रात में पांडुआ स्वास्थ्य केंद्र ले गए. मैं भी वहां पहुंचा और अपनी बेटी और पोती को मालदा मेडिकल ले आया. हालांकि, उनकी जान को खतरा महसूस है. मेरी पोती ठीक है लेकिन मेरी बेटी जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
दूसरी ओर पीड़ित महिला के पति ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. इसके बजाय उसने अपनी पत्नी पर व्यभिचार का आरोप लगाया. उसने दावा किया कि एक नाजायज संबंध सार्वजनिक होने के बाद उसकी पत्नी ने लड़कियों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की. गाजोल पुलिस ने बताया कि इस घटना में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.