कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोमवार को राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुराने वफादार और कुछ नए चेहरों के शपथ लेने की संभावना है. तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया कि 19 राज्य मंत्रियों सहित कुल 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.
मंत्रियों में अमित मित्रा को भी जगह मिलने की संभावना है. वह वित्त मंत्री थे लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण चुनावी मुकाबले में नहीं उतरे थे. सूत्र ने बताया कि सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, फरहाद हाकिम, ज्योति प्रिया मलिक, मोलोय घटक, अरूप बिस्वास, डॉ. शशि पंजा और जावेद अहमद खान कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे.
कुल 24 कैबिनेट मंत्री होंगे. नए चेहरों में हुमायूं कबीर, मनोज तिवारी और सिउली साहा मंत्री बनाए जा सकते हैं.
पढ़ें -कोविड उपकरणों पर GST से छूट के लिए ममता ने पीएम को लिखी थी चिट्ठी, वित्त मंत्री ने दिया जवाब