ETV Bharat / bharat

ममता मंत्रिमंडल में फेरबदल, बाबुल सुप्रियो समेत नौ मंत्रियों ने ली शपथ - पश्चिम बंगाल न्यूज़

प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में नौ नए मंत्रियों को शामिल किया है. इनमें मोदी सरकार में मंत्री रह चुके बाबुल सुप्रियो भी शामिल हैं.

Etv ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में फेरबदलBharat
Etv Bhaममता बनर्जी मंत्रिमंडल में फेरबदलrat
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 5:28 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया. उन्होंने नौ नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया. इनके नाम हैं- बाबुल सुप्रियो, स्नेहाशीष चक्रबर्ती, पार्था भौमिक, उडायन गुहा, प्रदीप मजूमदार, तजमुल हुसैन, सत्यजीत बर्मन, बीरबाहा हंसदा और बिप्लब रॉय चौधरी. बाबुल सुप्रियो मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. प. बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने अपनी पार्टी बदल ली थी.

  • West Bengal cabinet reshuffle | Nine ministers take oath in Kolkata - Babul Supriyo, Snehasis Chakraborty, Partha Bhowmick, Udayan Guha, Pradip Mazumder, Tajmul Hossain, Satyajit Barman. Birbaha Hansda & Biplab Roy Chowdhury are sworn in as Ministers with independent charges. pic.twitter.com/H4e4So7D8B

    — ANI (@ANI) August 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजभवन में राज्यपाल ला गणेशन ने सुप्रियो के अलावा स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा और प्रदीप मजूमदार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. मंत्रिपरिषद विस्तार को लेकर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी नेता बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली. वहीं, तजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

2011 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद से यह सबसे बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है. पिछले साल राज्य में तीसरी बार सत्ता में तृणमूल के लौटने के बाद मंत्रिमंडल में यह फेरबदल ऐसे समय में हुआ, जब पार्टी स्कूल नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक रूप से विपक्ष के निशाने पर है.

ममता बनर्जी ने सोमवार को अपनी पार्टी के संगठन में बड़ा बदलाव किया था और घोषणा की थी कि मंत्रिमंडल में फेरबदल बुधवार को होगा. उन्होंने कहा था कि नये मंत्रिमंडल में चार-पांच नये चेहरे शामिल किये जाएंगे तथा इतने ही वर्तमान मंत्री पार्टी कार्य में लगाये जाएंगे. मंत्रिपद दायित्व से मुक्त किये गये पार्थ चटर्जी उद्योग, वाणिज्य, उपक्रम और संसदीय कार्य समेत पांच अहम विभागों के प्रभारी थे.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल: ममता मंत्रिमंडल में फेरबदल, नये चेहरे होंगे शामिल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया. उन्होंने नौ नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया. इनके नाम हैं- बाबुल सुप्रियो, स्नेहाशीष चक्रबर्ती, पार्था भौमिक, उडायन गुहा, प्रदीप मजूमदार, तजमुल हुसैन, सत्यजीत बर्मन, बीरबाहा हंसदा और बिप्लब रॉय चौधरी. बाबुल सुप्रियो मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. प. बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने अपनी पार्टी बदल ली थी.

  • West Bengal cabinet reshuffle | Nine ministers take oath in Kolkata - Babul Supriyo, Snehasis Chakraborty, Partha Bhowmick, Udayan Guha, Pradip Mazumder, Tajmul Hossain, Satyajit Barman. Birbaha Hansda & Biplab Roy Chowdhury are sworn in as Ministers with independent charges. pic.twitter.com/H4e4So7D8B

    — ANI (@ANI) August 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजभवन में राज्यपाल ला गणेशन ने सुप्रियो के अलावा स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा और प्रदीप मजूमदार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. मंत्रिपरिषद विस्तार को लेकर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी नेता बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली. वहीं, तजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

2011 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद से यह सबसे बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है. पिछले साल राज्य में तीसरी बार सत्ता में तृणमूल के लौटने के बाद मंत्रिमंडल में यह फेरबदल ऐसे समय में हुआ, जब पार्टी स्कूल नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक रूप से विपक्ष के निशाने पर है.

ममता बनर्जी ने सोमवार को अपनी पार्टी के संगठन में बड़ा बदलाव किया था और घोषणा की थी कि मंत्रिमंडल में फेरबदल बुधवार को होगा. उन्होंने कहा था कि नये मंत्रिमंडल में चार-पांच नये चेहरे शामिल किये जाएंगे तथा इतने ही वर्तमान मंत्री पार्टी कार्य में लगाये जाएंगे. मंत्रिपद दायित्व से मुक्त किये गये पार्थ चटर्जी उद्योग, वाणिज्य, उपक्रम और संसदीय कार्य समेत पांच अहम विभागों के प्रभारी थे.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल: ममता मंत्रिमंडल में फेरबदल, नये चेहरे होंगे शामिल

Last Updated : Aug 3, 2022, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.