ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल पुलिस मेडल : आईपीएस सौमेन मित्रा समेत कई लोगों का हुआ चयन - आईपीएस सौमेन मित्रा

कोलकाता के पुलिस आयुक्त (Kolkata Police Commissioner) समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अन्य अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक (Police medal for outstanding service) मिलेगा. इन अधिकारियों को पुरस्कृत करने का फैसला पश्चिम बंगाल सरकार के गृह विभाग () ने लिया है.

saumen mitra
saumen mitra
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 4:14 PM IST

कोलकाता : कोलकाता के पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा (Kolkata Police Commissioner Soumen Mitra) और दो अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर इस साल के मुख्यमंत्री के 'उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक' से सम्मानित किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मित्रा को इस साल विधानसभा चुनाव के संचालन में 'उनकी सराहनीय सेवा' के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है. वह इस साल सेवानिवृत्त भी होने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि आईपीएस अधिकारी - पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) आनंद कुमार, (Inspector General of Police (CID) Anand Kumar) कूच बिहार एसपी सुमित कुमार ((Cooch Behar SP Sumit Kumar) सुंदरबन एसपी भास्कर मुखर्जी (Sundarban SP Bhaskar Mukherjee), पुरबा मेदिनीपुर एसपी अमरनाथ के. (Purba Medinipur SP Amarnath K), पश्चिम मेदिनीपुर एसपी दिनेश कुमार (Paschim Medinipur SP Dinesh Kumar), कोलकाता पुलिस संयुक्त आयुक्त सैयद वकार रजा (Kolkata Police Joint Commissioner Syed Waquar Raza) और कोलकाता पुलिस विशेष कार्यबल (एसटीएफ) उपायुक्त अपराजिता राय (Deputy Commissioner Aparajita Rai) को 'प्रशंसनीय सेवा के लिए पुलिस पदक' (Police Medal for Commendable Service) दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री की घोषणा, देश के 36 में से पलामू के 18 सीआरपीएफ जवान

वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी मित्रा, अतिरिक्त महानिदेशक (सुधारात्मक सेवाएं) पीयूष पांडे, पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर बंगाल) देवेंद्र प्रकाश सिंह को पुरस्कार के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के गृह विभाग द्वारा चुना गया है.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : कोलकाता के पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा (Kolkata Police Commissioner Soumen Mitra) और दो अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर इस साल के मुख्यमंत्री के 'उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक' से सम्मानित किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मित्रा को इस साल विधानसभा चुनाव के संचालन में 'उनकी सराहनीय सेवा' के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है. वह इस साल सेवानिवृत्त भी होने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि आईपीएस अधिकारी - पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) आनंद कुमार, (Inspector General of Police (CID) Anand Kumar) कूच बिहार एसपी सुमित कुमार ((Cooch Behar SP Sumit Kumar) सुंदरबन एसपी भास्कर मुखर्जी (Sundarban SP Bhaskar Mukherjee), पुरबा मेदिनीपुर एसपी अमरनाथ के. (Purba Medinipur SP Amarnath K), पश्चिम मेदिनीपुर एसपी दिनेश कुमार (Paschim Medinipur SP Dinesh Kumar), कोलकाता पुलिस संयुक्त आयुक्त सैयद वकार रजा (Kolkata Police Joint Commissioner Syed Waquar Raza) और कोलकाता पुलिस विशेष कार्यबल (एसटीएफ) उपायुक्त अपराजिता राय (Deputy Commissioner Aparajita Rai) को 'प्रशंसनीय सेवा के लिए पुलिस पदक' (Police Medal for Commendable Service) दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री की घोषणा, देश के 36 में से पलामू के 18 सीआरपीएफ जवान

वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी मित्रा, अतिरिक्त महानिदेशक (सुधारात्मक सेवाएं) पीयूष पांडे, पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर बंगाल) देवेंद्र प्रकाश सिंह को पुरस्कार के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के गृह विभाग द्वारा चुना गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.