पुरुलिया : इकलौते बेटे की मौत के बाद एक मां ने करीब आठ दिन तक लोगों से ये बात छिपाए रखी. घर से दुर्गंध उठने लगी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव बरामद किया. जांच में खुलासा हुआ कि आठ दिन पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी. घटना पुरुलिया के श्यामपुर गांव की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम संजय दास (38) है. उसकी मां का नाम तुसु देवी (69) है. पड़ोसियों की सूचना पर बुधवार रात पुलिस जब जांच करने पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुई तो बुजुर्ग महिला बेहोशी की हालत में थी. तुसु देवी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने वहां जाकर गुरुवार को उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन पता चला है कि वह बोलने की स्थिति में नहीं है.
संजय दास के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि संजय ज्यादा शराब पीता था. हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
पढ़ें- डेढ़ साल तक परिवार ने शव को घर में रखा, भाई ने बताया क्यों नहीं किया अंतिम संस्कार