कुमारग्राम: पश्चिम बंगाल के कुमारग्राम में तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नई दिल्ली में चल रही सेंट्रल विस्टा परियोजना के वित्तपोषण के लिए पश्चिम बंगाल के धन को रोकने के लिए भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को लताड़ लगाई. अभिषेक ने 'तृणमूल-एह नबजोवर' (तृणमूल कांग्रेस में एक नई लहर) जन अभियान के तहत एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.
अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांसद पश्चिम बंगाल सरकार के बकाये को रोकने में केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलीभगत कर रहे हैं. उन्होंने कुमारग्राम में एक रैली में कहा कि टीएमसी ही एकमात्र पार्टी है जो आपके अधिकारों के लिए लड़ेगी. भाजपा सरकार ने मनरेगा योजना के तहत धन रोक दिया है, क्योंकि उसे 2021 के विधानसभा चुनावों में अपनी हार स्वीकार करनी बाकी है.
भाजपा सरकार ने बंगाल में गरीब लोगों के लिए धन को रोक दिया है और उस पैसे का उपयोग नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के लिए कर रही है. फंड रोकने के अलावा, अभिषेक बनर्जी ने वोट बटोरने के लिए धर्म और राज्य विभाजन को उपकरण के रूप में इस्तेमाल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ब्रिगेड पर जमकर निशाना साधा. अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि 2019 में, आपने भाजपा को वोट दिया था और आपके चुने हुए प्रतिनिधियों ने केंद्र को पत्र लिखकर फंड रोकने के लिए कहा है.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि लोगों ने यहां वोट दिया है क्योंकि बीजेपी ने आपको धर्म का इस्तेमाल करके गुमराह किया और आपको उत्तर बंगाल के जिलों को मिलाकर एक अलग राज्य बनाने का आश्वासन दिया. लेकिन उनका झांसा अब खुलकर सामने आ गया है. दार्जिलिंग से लेकर काकद्वीप तक पूरा बंगाल एक है.
पढ़ें: Suvendu Adhikari ने बंगाल पुलिस पर लगाया शख्स की हत्या का आरोप
केंद्र की प्रमुख परियोजना सेंट्रल विस्टा में राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का पुनरुद्धार करते हुए एक नया त्रिकोणीय संसद भवन बनवाया जा रहा है और राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर लंबे राजपथ और प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के नए आवासों का कायाकल्प भी किया जाएगा.