अगरतला: त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक विवादों में घिर गए हैं. भाजपा विधायक जदब लाल नाथ को विधानसभा भवन के अंदर सत्र के दौरान कथित तौर पर यौन सामग्री देखते हुए नजर आए. त्रिपुरा विधानसभा भवन के सूत्रों ने बताया कि यह घटना विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सोमवार को हुई. बहरहाल, विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी विधायक का यौन कंटेंट देखने का वीडियो अब बुधवार देर रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में, वह एक टैबलेट पकड़े देखे जा सकता है, जिसमें कथित तौर पर यौन कंटेंट चल रहा था. नेटिज़ेंस ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और विधानसभा सत्र के दौरान एक निर्वाचित प्रतिनिधि द्वारा इस तरह की हरकत करने को अत्यंत शर्मनाक बताया. कई प्रयासों के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष बिस्वा बंधु सेन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.
पढ़ें: प. बंगाल पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले सुवेंदु अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
इसके अलावा भारत में तथा अन्य देशों में असेंबली के अंदर यौन कंटेंट देखने के कई उदाहरण हैं. यूनाइटेड किंगडम के एक सांसद नील पैरिश को पिछले साल चैंबर के अंदर पोर्न देखने की बात स्वीकार करने के बाद इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था. इसके अलावा, ब्रिटेन के सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव के 65 वर्षीय सांसद ने अप्रैल 2022 में हाउस ऑफ कॉमन्स चैंबर में जानबूझकर अपने सेल फोन पर पोर्नोग्राफी देखने की बात स्वीकार की थी, जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
बता दें कि जदब लाल नाथ CPIM नेता थे और साल 2018 से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. नाथ ने 2018 में भाजपा के टिकट पर सीपीआईएम उम्मीदवार और पूर्व स्पीकर रामेंद्र चंद्र देबनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे. हालांकि, 2023 के विधानसभा चुनाव में, उन्होंने फिर से चुनाव लड़ा और त्रिपुरा के उत्तरी जिले के बागबाशा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की.