जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शहीद सेना के जवान जगन्नाथ रॉय की पत्नी तापसी रॉय को मैदान में उतारकर बीजेपी ने वास्तव में आश्चर्यचकित कर दिया है. यह घोषणा नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से की गई. धुपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव 5 सितंबर को होने वाला है. धूपगुड़ी से भाजपा विधायक बिष्णु पद रॉय के निधन के बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा की.
आपको याद दिला दें कि बिष्णु पद रॉय का 25 जुलाई को सांस की समस्याओं के कारण एसएसकेएम अस्पताल में निधन हो गया था. उनकी मृत्यु के बाद धूपगुड़ी विधानसभा सीट खाली हो गई थी. 2021 में बीजेपी उम्मीदवार रॉय ने तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मिताली रॉय को हराया. रॉय को 1,04,688 वोट मिले और मिताली रॉय को 1,00,333 वोट मिले थे.
बिष्णु पद रॉय ने 46 फीसदी वोट हासिल कर 4,355 वोटों से जीत हासिल की थी, जबकि मिताली को 44 फीसदी वोट मिले थे. गौरतलब है कि 25 मार्च 2021 को सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के जवान श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित गश्त पर थे. उस वक्त लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के हमले में धुपगुड़ी के पश्चिम शालबरी निवासी सीआरपीएफ जवान जगन्नाथ रॉय गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
कई दिनों के इलाज के बाद 29 मार्च को जगन्नाथ की मृत्यु हो गई. इससे पहले, सीपीआईएम और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी खेमे से कई नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत बीजेपी विधायक बिष्णु पद रॉय के बेटे का नाम भी शामिल है.
लेकिन आख़िरकार बीजेपी ने तापसी पर भरोसा जताया. बीजेपी प्रत्याशी तापसी रॉय ने कहा कि वह राज्य और देश के लिए काम करना चाहती हैं. तापसी ने कहा कि मैं धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना चाहती हूं.